योजना के अंतर्गत 5 लाख की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में हस्तांतरित होगी – एडीएम
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समिति की बैठक के दौरान कुल 84 पत्रावलियां प्रस्तुत की गई जिसमें 52 स्वीकृत 30 अस्वीकृत एवं दो पुनः जांच में रखी गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया की पात्रता के संबंध में मृतक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और मृतक कृषक एवं कृषक के परिवार का सदस्य हो, जो खेती करता हो। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुए लाभार्थियों को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक दिया जाए। Firozabad News
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकता है, जिससे उनके खाते में सीधे धनराशि शासन द्वारा पहुंचेगी। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के मृतक कृषको व उनके परिवार के आश्रितों को इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रु0 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में उनके खाते में सीधे हस्तांतरित किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार सदर पुष्कर मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार सहित संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– टैैक्सी लूट मामले में अग्निवीर सहित तीन गिरफ्तार