ग्रामीणों ने फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ विजेताओं का किया भव्य स्वागत
23rd Haryana State Karate Championship : खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। पानीपत में आयोजित हुई 23वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैपियनशिप में रानियां खंड के गांव पतिराठावास के बेटे जगमीत सिंह ने गोल्ड तो गांव की दोहती खुशी ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया है। दोनों खिलाड़ियों व कोच के घर पहुंचने पर मंगलवार को ग्राम पंचायत पतिराठावास, ब्लॉक समिति सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। Sirsa News
इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों को स्टेट हाईवे स्थित बस स्टेंड ढुडियांवाली से गांव की मुख्य गलियों से होते हुए घर तक लाया गया। सिल्वर पदक विजेता खुशी व गोल्ड मेडलिस्ट जगमीत सिंह ने अपनी जीत का श्रेय कोच अग्रेज सिंह व विक्रम को दिया। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि केवल हमारे प्रयासों से संभव नहीं हुई है, बल्कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हमें हर समय हमारे खेल गुरू अंग्रेज सिंह व विक्रम ने प्रेरित किया व मागदर्शन करते रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत पतिराठावास से सरपंच प्रतिनिधि विनोद कंबोज, ब्लॉक समिति चेयरमैन ओम प्रकाश राठौड़, पूर्व पंच शंकरलाल, पंच सतपाल, मीना देवी, संदीप सहित कोच विक्रम व गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
ग्रामीणों के लिए खुशी की बात है कि गांव के खिलाड़ियों ने एक साथ गांव में पहली बार गोल्ड व सिल्वर दो मेडल लेकर आए हैं। इसमें खास बात ये है कि दोनों खिलाड़ी अति कमजोर परिवार से हैं। जिसमें एक गांव की दोहिती खुशी व दूसरा गांव का लाल जगमीत सिंह शामिल है। दोनों की अथक मेहनत ने अपने माता-पिता के साथ प्रदेश में गांव का नाम रोशन किया है। विनोद कंबोज, सरपंच प्रतिनिधि पतिराठावास।
गांव में खेल स्टेडियम जैसी सुवधिाएं ना होने के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा अपने दम पर गोल्ड जीतकर लाना बेहद ही गौरवशाली पल है। मैं अपने स्तर व सरकार के सहयोग से कोशिश करूंगा की गांव में एक अच्छा स्टेडियम बनाया जाए ताकि युवाओं का भविष्य नशे से दूर हटकर खेलों में आगे बढेंÞे और विश्व पटल पर ख्याति प्राप्त करें। Sirsa News
ओम प्रकाश, चेयरमैन ब्लॉक समिति रानियां।
Farmers Protest : विद्युत निगम से खफा किसानों ने एसडीओ कार्यालय पर जाकर दे दी ये चेतावनी!