पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन के साथ चेयरमैन मार्केट कमेटी ने पौधे लगाकर की शुरुआत | Sunam News
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। पंजाब सरकार द्वारा सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों के तहत राज्य में हरा भरा पर्यावरण बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी हैं। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के प्रयासों से पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचन्द सिंह ब्रस्ट ने सुनाम स्थित मार्केट कमेटी का दौरा करते वहां पौधे लगाने की मुहिम शुुरु की। इस दौरान चेयरमैन मार्केट मुकेश जुनेजा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी के प्रांगण में लगभग 800 पौधे लगाए जाएंगे व इसे मिन्नी जंगल के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि यहां का वातावरण हरा भरा हो। ब्र्रस्ट ने कहा कि सभी मार्केट कमेटियों में पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए गए हैं। Sunam News
उन्होंने कहा कि सुनाम में जिला मंडी अधिकारी को अपनी निगरानी में इस कार्य को पूरा करवाने की हिहदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मिन्नी जंगल में विभिन्न किस्मों जिनमें पीपल, बोहड़, नीम, टाहली जैसे पारंपरिक पौधे लगाने के साथ साथ फलों व फूलों वाले और पौधे भी लगाए जाएंगे ताकि आगामी समय में इन पौधों के विकसित होने से पक्षियों को भी लाभ मिल सके। इस मौके गुरविन्द्र सिंह चीमा चीफ इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड, जसपाल सिंह जिला मंडी अधिकारी, मनदीप सिंह जिला मंडी अधिकारी, नरेन्द्र पाल सचिव मार्केट कमेटी, पुनीत कुमार एक्सईयन मंडी बोर्ड, अवतार सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी संगरूर, संजीव कांसल, राजन होडला, संजीव, साहब सिंह, सन्दीप जिन्दल, अमरीक धालीवाल सहित अन्य मौजूद थे। Sunam News
यह भी पढ़ें:– मोहाली में हैजा और डायरिया ने पसारे पांव, 21 केस मिले