सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा (Gopal Kanda) ने नंदीशाला रामनगरिया में 23.50 हजार वर्ग फुट रास्ता (इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा), चार दीवारी निर्माण और दो हाईमॉस्क लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नंदीशाला-गोशाला में होने वाले विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने गायों और नंदियों को गुड़ भी खिलाया। नंदीशाला प्रबंध कमेटी की ओर से भाजपा नेता गोविंद कांडा को बताया गया कि नंदियों के लिए बड़े बाड़े 190 बाई 110, दूसरे बाड़े 150 बाई 110 और एक अन्य बाड़े 140 बाई 130 में खडंजा का निर्माण करवाया जाना है। Sirsa News
इस मौके पर गोविंद कांडा ने कहा कि हरियाणा ही नहीं देश में सरसा सर्वाधिक गोशालाओं वाला जिला है जहां 150 से अधिक गोशालाएं हैं। ये गोशालाएं सरकारी अनुदान के साथ साथ जन सहयोग से चल रही है। उन्होंने कहा कि गोशालाओं-नंदीशालाओं में होने वाले कामों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ गौरव गोयल, जगजीत सिंह, इंद्रोश गुर्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, सुशील रोहतगी, संजय बंसल, नरेश गुप्ता, सुभाष तलवाडिय़ा, अजय कसेरा, मोहित वालिया, संजय कुमार, महेश डरोलिया, संदीप कुमार, संजय रोहतगी, संतलाल सैनी, शिव नारायण और संजय सैन आदि मौजूद थे। Sirsa News
Social Media News : पुलिस को इंस्टाग्राम रील पोस्ट करने पर मिली चेतावनी!