नशा बेचने के आरोप में जेल का हेड वार्डन गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News:

दो कैदियों की मदद से जेल में भेजता था चिट्टा, केस दर्ज | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा की सेंट्रल जेल में नशे का काला कारोबार और कोई नहीं बल्कि जेल का हेड वार्डन ही चला रहा था। जांच के दौरान आरोपी हेड वार्डन लवप्रीत सिंह पकड़ा गया। थाना कैंट पुलिस ने केंद्रीय जेल में चिट्टा पहुंचाने के आरोप में जेल के हेड वार्डन लवप्रीत सिंह सहित जेल में ही बंद कैदी सुखचैन सिंह और हवालाती प्रदीप कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी जेल वार्डन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Bathinda News

पुलिस को दर्ज करवाए बयान में जेल के सहायक अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय जेल में बतौर हेड वार्डन लवप्रीत सिंह तैनात है। बीते दिनों उक्त जेल कर्मी बाहर से चिट्टा लेकर जेल के अंदर आया था, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। बयान में बताया गया कि उक्त जेल कर्मी जेल में ही बंद हवालाती प्रदीप कुमार एवं हवालाती सुखचैन सिंह के जरिये जेल के अंदर चिट्टा भेजने की फिराक में था। Bathinda News

थाना कैंट के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना था कि पुलिस ने जेल अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद हवालाती प्रदीप कुमार, कैदी सुखचैन सिंह, जेल वार्डन लवप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। हेड वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दोनों आरोपियों को केंद्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उक्त मामले में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– जाखल में एक डेंगू मरीज मिलने से स्वस्थ विभाग हुआ अलर्ट, आसपास घरों का किया सर्वे कर की जांच