कैराना। डीएम रवींद्र सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों को अफसर गंभीरता से लें और शासन की मंशा के अनुरूप उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को तहसील मुख्यालय पर बने सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें डीएम रवींद्र सिंह व जनपद के नवागत एसपी रामसेवक गौतम ने लोगो की समस्याएं सुनी। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस सरीखे कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में शुमार है।
इसके आयोजन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ताकि पीड़ित व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं, एसपी ने कहा कि पुलिस फरियादियों के साथ में मधुर व्यवहार अपनाएं। उनकी शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान अवैध कब्जे, जलभराव, आवास निर्माण आदि से संबंधित कुल 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
वृक्षारोपण के चलते शनिवार को नही हुआ था कार्यक्रम
विगत शनिवार को प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जनपद शामली में भी विभिन्न स्थानों पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ लगाए गए थे। जिले के वरिष्ठ अफसर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में व्यस्त थे, जिसके चलते तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। इसी कारण सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार की बजाय सोमवार को किया गया।
खन्द्रावली नहर में पानी छोड़े जाने की मांग
गांव तीतरवाडा निवासी मनीष कौशिक एडवोकेट ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि वह एक लघु किसान है तथा खन्द्रावली नहर के पानी से अपने खेतों में सिंचाई करता है। जनपद के हजारों किसान सिंचाई हेतु इस नहर पर आश्रित है। वर्तमान समय में वर्षा न होने के कारण जनपद में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। सिंचाई के लिए नहर पर आश्रित किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खन्द्रावली नहर में रोस्टर के अनुसार मई महीने से पानी छोड़ा जाना चाहिए था, लेकिन आज तक नही छोड़ा गया। उन्होंने किसान हित को ध्यान में रखते हुए नहर में शीघ्र पानी छोड़े जाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान पर तालाब की खुदाई में पक्षपात का आरोप
गांव तीतरवाडा के प्रमोद, सोनू, बिल्लू, मनोज, महेंद्र, दीक्षित, विजयपाल, सलेक, अशोक, संजय, सुनील, सतीश आदि ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के खसरा संख्या-1331 में स्थित तालाब की खुदाई कराई गई है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पक्षपात करते हुए उनके मकानों की तरफ ज्यादा खुदाई करा दी है, जबकि अल्पसंख्यक समाज के लोगो के घरों की ओर कम खुदाई करवाई है। सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब को बहुत गहरा करा दिया है, जिसमें जान-माल का खतरा पैदा हो गया है। ग्राम प्रधान ने तालाब से खुदवाई गई मिट्टी को भी बेच दिया है, जिसकी रिकवरी की जानी चाहिए। पत्र में उनके मकानों की ओर की गई खुदाई को मिट्टी डलवाकर सही किये जाने की मांग की गई है।
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-27 की महिला सभासद शबाना ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसके मोहल्ले में नगरपालिका द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण का ठेका छोड़ा गया है, जिसमें ठेकेदार ने पुरानी नालियों पर ही प्लास्टर कर दिया है तथा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। ठेकेदार की करतूत से लोगो में आक्रोश बना हुआ है। वहीं, वार्ड संख्या-06 के सभासद पति सागर गर्ग ने भी नगरपालिका द्वारा उनके मोहल्ले में सड़क के दोनों ओर किये जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य में भी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पालिका ठेकेदार व अवर अभियंता सिविल पर मिलीभगत के भी आरोप लगाए है।