Dual chamber pacemaker implantation : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। नारायणा हॉस्पिटल (Narayana Hospital) ने चुनौती पूर्ण मामले में नॉन-सर्जिकल प्रक्रिया के माध्यम से एक बच्ची में ड्यूल चैम्बर पेसमेकर (Dual Chamber Pacemaker) का इम्प्लांटेशन कर उसको नया जीवन दिया है। हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डॉ.प्रशांत महावर, सीनियर कंसलटेंट कार्डियोलॉजी और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी डॉ. विनोद पूनिया और सीनियर एनेस्थेटिक्स की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया है। Jaipur News
बच्ची को जन्मजात हृदय रोग था और कुछ साल पहले ही उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी थी, लेकिन हाल ही में उसे सांस लेने में कुछ समस्या होने लगी, तब उसे नारायणा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उसके परिजनों को बताया कि उसे पहले से मौजूद पेसमेकर में लीड की खराबी के कारण हृदय में रुकावट और 25 प्रति मिनट की बहुत कम हृदय गति की शिकायत है। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत अस्थायी पेसमेकर लगाया, ताकि सामान्य हृदय गति बनी रहे। सबसे बड़ी चुनौती उसका वजन था, जो केवल 19 किलोग्राम था, क्योंकि वह पहले ही ओपन सर्जरी से गुजर चुकी थी, इसलिए अब डॉक्टर्स कॉलरबोन के माध्यम से प्रोसीजर किया। डॉ. प्रशांत महावर ने कहा कि मामला चुनौतीपूर्ण था हमने कैथ लैब में ड्यूल चैम्बर पेसमेकर का इम्प्लांटेशन किया गया। Jaipur News
शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के 30वें स्थापना दिवस पर लगाया विशाल चिकित्सा शिविर