Nayab Singh Saini : सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार प्रदेश में 50 हजार वन मित्र बनाएगी। ये वन मित्र गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार की ओर से 20 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह ‘एक पेड़ मां के नाम’ (Ek Ped Maa ke Naam) योजना के तहत लगाए गए पौधे के रखरखाव के लिए भी वन मित्रों को दस रुपये प्रति पेड़ दिए जाएंगे।
रविवार को सिकंदरपुर गांव स्थित डेरा राधास्वामी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री के साथ राधा स्वामी सत्संग (व्यास) सिकंदरपुर के सेवादारों ने एक साथ 20 हजार पौधे लगाकर पर्यावरण प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। Sirsa News
पीएम ने की थी अभियान की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से संकल्प लेने को कहा कि वे अपने बच्चे के जन्म दिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी भी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर अपनी खुशी को यादगार बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। Sirsa News
प्रदेश में इस वर्ष लगाए जाएंगे डेढ़ करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री ने बताया कि हर साल प्रदेश सरकार हर घर हरियाली, पौधगिरी जैसे आयोजन करके नागरिकों की भागीदारी से पौधारोपण अभियान चलाती है। इस वर्ष लगभग डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पेड़ पौधों के ग्रोथ पर नजर रखी जाएगी ताकि हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके।
हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए : असीम गोयल | Sirsa News
इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पौधारोपण अभियान को सामाजिक आंदोलन बताते हुए कहा कि डेरा ने जिस प्रकार से मानवता की भलाई के लिए अनेक काम कर रहा है। उनमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण अभियान भी शामिल है। परिवहन मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने की सरकार की मुहिम में अपना अहम योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री असीम गोयल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, उपायुक्त आरके सिंह, एसपी डबवाली दीप्ति गर्ग ने भी पौधारोपण किया। Sirsa News
Haryana News : अंबाला में बर्बरता! एक रिटायर्ड फौजी ने दिया बहुत बड़ी वारदात को अंजाम!