सरसा (सच कहूँ)। रविवार को जिले के शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने मानवता भलाई कार्य करके गुरु पूर्णिमा पर्व पर अपनी गुरु भक्ति और अपने सतगुरु के प्रति अपना प्रेम दिखाया। उपकार कॉलोनी में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। Sirsa News
इंसानियत व रूहानियत के मार्ग पर दृढ़ता से चलने का संकल्प लिया | Sirsa News
डेरा सच्चा सौदा से जुड़े श्रद्धालुओं ने नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें साध-संगत ने गुरुमंत्र का जाप करके और अरदास बोलकर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी तथा पूज्य गुरु जी के सेहत सलामती की प्रार्थना करते हुए इंसानियत व रूहानियत के मार्ग पर दृढ़ता से चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर साध-संगत की ओर से जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई और बच्चों द्वारा भी पक्षियों को दाना चोगा डालकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। Sirsa News
इस सेवा कार्यों में सेवादारों का उत्साह एवं जोश अलग ही दिख रहा था। इस अवसर पर कृष्ण इन्सां, राजकुमार इन्सां 15 मेंबर, प्रमोद इन्सां 15 मेंबर, सिरत इन्सां 15 मेंबर, सुमन इन्सां 15 मेंबर , वीरपाल इन्सां 15 मेंबर, परमजीत इन्सां प्रेमी सेवक, बलविंदर इन्सां 15 मेंबर, अशोक इन्सां एवं भारी संख्या में साध संगत उपस्थित हुई। इस शुभ मौके पर नामचर्चा घर के स्टोर रूम का भी निर्माण कार्य शुरू किया गया। Sirsa News