Guru Purnima In Jaipur : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संत पूज्य संत गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने जयपुर जिले के सभी छह ब्लॉकों में नामचर्चाएं कर गुरु यश गाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। जयपुर ब्लॉक के मानसरोवर स्थित रीको कांटा पर सुबह 9 से 11 बजे तक नामचर्चा कर गुरु का यशगान किया। ब्लॉक प्रेमी जगदीश इन्सां ने बताया कि नामचर्चा के उपरांत 150 लीटर दूध, एककिवंटल चीनी, बर्फ से ठंडा, मीठा शर्बत बनाकर साध-संगत व राहगिरों को पिलाया। Jaipur News
साथ ही 20 अति निर्धन स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन, पैंसिंल व शॉर्पनर वितरित किए। वहीं, रिटायर जज आरएस भंडारी इन्सां व अन्य का फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान जयपुर ब्लॉक के प्रेमी सेवक गोविंद इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नारायण इन्सां, एमएसजी आईटी विंग के राहुल इन्सां व ममता इन्सां, 15 मैंबर बहन कौशल्या इन्सां, कविता इन्सां, हरिता इन्सां व हीरादेवी इन्सां, भाई गुरजीत इन्सां, हुकमचंद इन्सां, कन्हैया इन्सां उपस्थित थे। जगदीश इन्सां ने बताया कि नामचर्चा में मानसरोवर के प्रेमी सेवक गोविंद इन्सां, महेशनगर के प्रेमी सेवक राजेंद्र इन्सां, जगतपुरा के प्रेमी सेवक मदन इन्सां, झालाना के प्रेमी सेवक बाबूलाल इन्सां भी मौजूद रहे।
इसी तरह ब्लॉक सांगानेर में भी आयोजन हुआ। सांगानेर के ब्लॉक प्रेमी सेवक जगदीश इन्सां ने बताया कि सांगानेर के प्रेमी सेवक देवेश इन्सां, नेवटा में प्रेमी सेवक लालाराम इन्सां, चाकसू के प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां, वाटिका के प्रेमी सेवक जीतू इन्सां की मौजूदगी में नामचर्चा के पश्चात ठंडे, मीठे पानी की छबील लगाई गई। वहीं, जरूरतमंद गरीब परिवारों के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। Jaipur News