Tips To Get Rid Of Lizard: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर सावन के काले बादल बरसने शुरू हो गए हैं और चारों तरफ मौसम भी खुशनुमा नजर आ रहा है, लेकिन इस खुशनुमा मौसम के साथ कई तरह की परेशानियां भी आती हैं, जैसे बरसाती कीड़े-मकौड़े, मच्छर और उन्हें खाने के लिए आपके घर में आती हैं छिपकली। जी हां जिन्हें, देखकर अक्सर लोग मुंह बनाने लगते हैं और करीब आने पर काफी डर भी जाते हैं, लेकिन इन्हें भगाने की तरकीब लोगों को पता नहीं होती है, तो हम आपको यहां इन कीड़े-मकौड़ों को घर से दूर रखने की बहुत ही आसान तरकीब बताने जा रहे हैं।
Skin Care: 35 की उम्र के बाद चेहरे पर लगाएं ये नाइट क्रीम, झुर्रियों की होगी छुट्टी
ठंडा पानी:- ये बात तो आपको पता ही होगी कि सर्दियों के मौसम में छिपकलियां दिखाई नहीं देती, लेकिन ऐसा क्यों है। दरअसल छिपकली एक असमतापी जीव हैं, जिसका खून ठंडा होता हैं और उसे गर्माहट पाने के लिए गर्म वातावरण से गर्माहट लेनी पड़ती हैं, ऐसे में ठंड के मौसम में तापमान कम होने के कारण ये बाहर नहीं निकलती हैं और शीत निद्रा में चली जाती हैं, वहीं अगर आपके घर में छिपकली आ जाती हैं, तो आप उसे भगाने के लिए उस पर ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लहसुन और प्याज:- लहसुन प्याज के बारे में शायद आपने पहले न सुना हो, लेकिन अगर आप अपने किचन में रखे प्याज और लहसुन की कलियों को घर की खिड़की और दरवाजों पर लटका देते हैं, तो इन्हे देख छिपकलियां घर में नहीं घुसती हैं, ऐसा इसलिए हैं क्योंकि प्याज और लहसुन की गंध छिपकलियों को पसंद नहीं होती हैं, जिसके कारण वे आपके घर में नहीं आती, इसलिए आप छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए अपने घर में लहसुन और प्याज लटका दें।
नेफथलीन बॉल्स:- नेफथलीन बॉल्स, जिन्हें आप फिनाइल की गोली के तौर पर जानते हैं, अक्सर घर में छोटे-मोटे कीड़ों को दूर रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं, वहीं इसे घर से छिपकलियों को दूर रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, छिपकलियों को नेफथलीन बॉल्स की अनोखी गंध पसंद नहीं होती है और वह विचलित हो जाती है, जिसके कारण वह दूर भाग जाती है।
मोर पंख: अधिकतर लोग घर से छिपकली को भगाने के लिए मोर पंख का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे छिपकली उनके घऱ से दूर रहती हैं, इसके लिए आप घर की दीवारों पर मोर पंख को टेप की मदद से दीवार पर चिपका दें, साथ ही उन जगहों पर भी मोर पंख रख दें, जहां छिपकली ज्यादा नजर आती हैं।
काली मिर्च:- ब्लैक पेपर यानी काली मिर्च का उपयोग भी छिपकलियों को भगाने के लिए किया जाता है, इसके लिए काली मिर्च को पीस कर उसका पाउडर बना लें, फिर इसमें पानी मिलाकर एक घोल तैयार करें और इसको स्प्रे बोतल में भरकर घऱ में जगह-जगह पर इसका स्प्रे कर दें, वहीं ध्यान रहें कि यह स्प्रे बोतल बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता।