Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तानी गेंदबाज के बयान से मचा हाहाकार, भारतीय टीम के बारे में कह दी ये बड़ी बात

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तानी गेंदबाज के बयान से मचा हाहाकार, भारतीय टीम के बारे में कह दी ये बड़ी बात

Champions Trophy 2025: नई दिल्ली (एजेंसी)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है। वहीं इसको लेकर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान खिलाड़ी हसनी अली ने कहा कि हम भारत के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि “अगर हम वहां (भारत) खेलने जा रहे हैं, तो उन्हें भी पाकिस्तान आना चाहिए।

Natural Remedies For White Hair: सफेद बालों को करना चाहते हैं काला, तो एक बार जरूर अजमाएं ये घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत..

बहुत से लोगों ने अनगिनत बार कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रहना चाहिए। लेकिन अगर आप इसे अलग एंगल से देखेंगे, तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में कहा कि वह पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं। इसलिए, इसका यह मतलब नहीं है कि टीम नहीं खेलना चाहती है. वह आना चाहते हैं. लेकिन जाहिर है कि उनके पास विचार करने के लिए अपनी नीतियां, देश और बोर्ड हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा, “जैसा कि हमारे चेयरमैन कह चुके हैं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानी में होने वाली है तो यह पाकिस्तान में ही होगी। अगर भारतीय टीम नहीं आना चाहती तो हम उनके बगैर खेलेंगे। पाकिस्तान में क्रिकेट खेला जाना चाहिए और अगर इंडिया हिस्सा नहीं लेना चाहती, तो इसका यह मतलब नहीं कि क्रिकेट खत्म हो गया। इंडिया के अलावा और भी कई टीमें है। Champions Trophy 2025

महिला एशिया कप: श्रीलंका ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विश्मी गुणारत्ने (51) और हर्षिता समाराविक्रमा (33) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर श्रीलंका ने महिला एशिया कप के चौथे मुकाबले में 17 गेंदे शेष रहते बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया है। आज यहां बंगलादेश की महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक समय 1.3 ओवर में 17 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। दिलारा अख्तर (6), इश्मा तंजीम (शून्य), रुब्या हैदर (शून्य), ऋतु मोनी (3) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने शोरिफा खातून के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। पांचवें विकेट रूप में शोरिफा खातून (5) रन बनाकर आउट हुई। छठां विकेट राबेया खान (10) गिरा। शोरना अख्तर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 14 गेंदों में 25 रन बनाये। निगार सुल्ताना ने छह चौकों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी और इनोशी प्रियदर्शिनी ने दो-दो विकेट लिये। सुगंधिका कुमारी, कविशा दिलहारी और चमारी अट्टापटू ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्मी गुणारत्ने और कप्तान चमारी अट्टापटू ने पारी की अच्छी शुरुआत करने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट लिये 32 रन जोड़े। छठें ओवर में चमारी अट्टापटू (12) रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद विश्मी गुणारत्ने और हर्षिता समाराविक्रमा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए दूसरे विकेट के लिये 54 रनों की साझेदारी की। दूसरे विकेट के रूप में विश्मी गुणारत्ने 48 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुई।हर्षिता समाराविक्रमा ने 31 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। कविशा दिलहारी 12 रन बनाकर नाबाद रही। श्रीलंका की टीम ने 17.1 ओवर मे तीन विकेट पर 114 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।