मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Bhagwant Group of Institutions) विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव राजपूत ने बताया कि एमबीए से फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें सना अर्शी ने 73 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया है, 71 प्रतिशत के साथ सूर्या मणी ने दूसरा स्थान हासिल किया है और 69 प्रतिशत के साथ खुशी चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल जी ने समस्त छात्रों कोबधाई और आशीर्वाद दिया और कहा जीवन चुनोतियाँ से भरा हुआ है। हमे हर अवसर में सफलता तलाशनी चाहिए। Miranpur News
प्रबंधन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है जरूरत है तो दृढ़ निश्चय की, सफलता आपके हाथ मे जरूर आएगी।संस्थान छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट की बेहतर सुविधा प्रदान करता है। समय समय पर संस्थान में प्रतिष्ठित कंपनी जॉब फेयर लगाकर छात्रों का चयन करती है। उन्होंने छात्रों के अपार संभावनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी और पूर्ण मनोयोग से कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने काउंसलर विवेक तोमर और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ अर्पिता महेश्वरी, अर्पित कुमार और वर्णिका रस्तौगी इत्यादि को दिया है। इस अवसर पर संस्था के उपनिदेशक डॉ.अजय गुप्ता, सहायक निदेशक डॉ.पुष्पनील वर्मा, जीएम फाइनेंस दुष्यन्त कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.आदित्य शर्मा ने सभी को बधाई दी। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Fire: बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान