Mohammed Shami : नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के पेसर मोहम्मद शमी नवंबर 2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल एवं टी20 विश्व कप 2024 सहित सभी क्रिकेट प्रारूपों से बाहर ही दिखे। इसका मुख्य कारण यह था कि इस साल फरवरी में इस गेंदबाज को अपने दाहिने टेंडन की सर्जरी करानी पड़ गई थी।
लेकिन शुभंकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब शो ‘अनप्लग्ड’ पर उन्होंने बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर परोक्ष हमला बोला। शमी ने अधिक विकेट लेने के बावजूद मैदान से बाहर रहने के बारे में यूट्यूब पर खुलकर बात की। तेज गेंदबाज ने 2019 विश्व कप में उन्हें बाहर रखने के लिए कहा, ‘‘2019 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी जबकि रवि शास्त्री कोच थे। Mohammed Shami
2019 WorldCup में 3 Match में 13 Wickets लेने के बाद मुझे DROP कर दिया गया, फिर हम Semifinal हार गए। मुझे आज भी समझ नहीं आता कि मैं क्यों Drop हुआ – Mohammad Shami #Shami #MohammedShami
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 19, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘एक बात जो मैं हमेशा सोचता रहता हूं वह यह है कि हर टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकें। मैंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए। आप मुझसे और क्या उम्मीद करते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘2019 में मैं पहले 4-5 मैच नहीं खेला। अगले मैच में मैंने हैट्रिक ली, फिर 5 विकेट लिए और फिर अगले मैच में 4 विकेट लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 2023 विश्व कप के दौरान भी उनके साथ ऐसा ही हुआ, ‘‘मैंने पहले कुछ मैच नहीं खेले और फिर 5, फिर 4 विकेट लिए और फिर 5 विकेट लिए।
इससे ज्यादा मुझसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?
उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक बात मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि हर टीम को ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो अच्छा प्रदर्शन कर सकें। मैंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए। इससे ज्यादा मुझसे और क्या उम्मीद की जा सकती है? मुझे टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा इसके लिए मेरे पास न तो सवाल हैं और न ही जवाब। मैं खुद को तभी साबित कर सकता हूं जब मुझे मौका मिले। जब-जब आपने मुझे मौका दिया और मैंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए। फिर हम न्यूजीलैंड से हार गए। मैंने कुल चार मैच खेले और 14 विकेट लिए। 2023 में मैंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए।
आईसीसी विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अकेले दम पर दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच, इस साल शमी को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। अपने एक दशक लंबे करियर में उन्होंने टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट लिए हैं। Mohammed Shami