‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत नष्ट कराई गई मालखाने में रखी शराब

Kairana News
Kairana News : 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत नष्ट कराई गई मालखाने में रखी शराब

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ‘ऑपरेशन क्लीन’ के अंतर्गत न्यायालय के आदेश पर कैराना कोतवाली के मालखाने में रखी मुक़दमाती शराब को अफसरों की संयुक्त टीम की मौजूदगी में नष्ट कराया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। Kairana News

विगत 22 मई 2024 को कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कोतवाली में रखी मुकदमाती शराब के निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए थे, जिसके लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम में उपजिला मजिस्ट्रेट तहसील कैराना, पुलिस क्षेत्राधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, आबकारी निरीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शामिल किया गया था। इसी क्रम में कैराना कोतवाली में दर्ज आबकारी के 103 विभिन्न मुकदमों से संबंधित बरामद देशी एवं विदेशी अवैध शराब के संबंध में अभिलेखीकरण करते हुए न्यायालय को रिपोर्ट देकर माल नष्ट कराये जाने हेतु आदेश कराये गए। Kairana News

शुक्रवार को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डीजीपी के ऑपरेशन क्लीन के तहत संयुक्त टीम की उपस्थिति में कोतवाली के मालखाने में रखी 349 पेटी देशी व अंग्रेजी अवैध शराब, 34 बोतल बीयर, 691 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कोतवाली परिसर में ही जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। शराब नष्ट कराए जाने की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इस दौरान सीओ सिटी श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मस्जिद के बाहर लगा इजरायल के सामान के बहिष्कार का पोस्टर