खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Yamunanagar News: हथनी कुंड में बने पार्क की ब्यूटीफिकेशन पर 12 करोड़ 22 लाख 97 हजार 170 रुपए की राशि खर्च हो चुकी है। मगर इसकी ब्यूटीफिकेशन की भूख अभी खत्म नहीं हुई है। अब इसमें हॉर्टिकल्चर वर्क के लिए 143.19 लाख का नया टेंडर अलर्ट कर दिया गया है। जबकि पहले टेंडर का कार्य एक डेढ़ वर्ष पूर्व भी कंप्लीट हुआ है। पार्क की हालत इतने समय में ही खराब हुई पड़ी है। Khizrabad News
यहां पर पशु घास चर रहे हैं और जगह-जगह घास उगी हुई है। हथिनी कुंड यहां पर बने बैराज की वजह से देश में सुर्खियों में रहता है। मानसून सीजन में दिल्ली तक इस बैराज से होकर गए पानी को लेकर से हमेशा राजधानी में हलचल रहती है। इस बैराज के साथ बना पार्क भी पिछले लंबे समय से चर्चा में रहा है यहां पर लगभग डेढ़ -2 वर्ष पूर्व भी लगभग 12 करोड़ का खर्च कर इसकी रिनोवेशन व ब्यूटीफिकेशन का काम किया गया है। अब फिर से इसका इस पार्क पर हॉर्टिकल्चर वर्क का एक नया टेंडर अलर्ट कर दिया गया है जिस पर एक करोड़ 43 लाख 19 हजार रुपए खर्च किए जाने हैं जबकि 12 करोड़ खर्च कर पार्क में जगह-जगह घास उगी पड़ी है।
वहां पर साइड पर बनाए गए नाले में कचरा जमा हुआ है। व पानी खड़ा हुआ है। करोड़ों की लागत से बने इस पार्क में पशु घास चर रहे हैं आखिर जब इतना पैसा खर्च कर इसका रखरखाव नहीं किया जाना है। तो बार-बार करोड़ों खर्च करने का क्या लाभ है हमेशा ही इस पार्क के निर्माण हुआ उस पर किए खर्चे पर सवाल उठाते रहे हैं। वहीं इस बारे में कांग्रेस नेता व जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बत्रा का कहना है कि इस तरह के टेंडर के माध्यम से पब्लिक का पैसा बर्बाद किया जा रहा है ना किसी को जनता की चिंता है ना उसके खून पसीने से कमाए पैसों की। बस बस जनता को दोनों हाथों से लूटने पर लगे हुए हैं। Khizrabad News
यह भी पढ़ें:– कैथल जिला परिषद में चौधर की जंग पर हाईकोर्ट का स्टे