Death of Newborn : परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से की कार्रवाई की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में डिलीवरी के समय नवजात बच्चे की मौत होने पर विवाहिता के परिजनों ने लेबर रूम के कर्मचारियों की लापरवाही को उनके बच्चे की मौत का जिम्मेवार ठहराया है। करीब एक माह पहले हुई इस घटना के संबंध में परिजनों ने शनिवार को पीएमओ के नाम उप नियंत्रक डॉ. विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जांच करवा दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब है कि इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में 19 जून को मर्ग दर्ज हुई थी। Neonatal Death
जानकारी के अनुसार सुशील कुमार (31) पुत्र रामप्रताप कुम्हार निवासी वार्ड छह, गांव शेरेकां पीएस टिब्बी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी संजू को डिलीवरी के लिए 17 जून को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। भर्ती करवाने के समय उसकी पत्नी की हालत ठीक थी। इस दौरान उसकी पत्नी को ब्लड चढ़ाया व ड्रीप लगाई गई। 19 जून की सुबह ड्रिप लगाने के दौरान अचानक उसकी पत्नी की हालत खराब होने लगी। उसकी ओर से बार-बार कहने के बावजूद लेबर रूम में ड्यूटी पर कार्यरत नर्सों ने ध्यान नहीं दिया। Neonatal Death
उल्टा उसे डराकर लेबर रूम से बाहर निकाल दिया। इसके बाद 11 बजे उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सक ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सुशील कुमार ने आरोप लगाया कि लेबर रूम में कार्यरत नर्सों की लापरवाही की वजह से डिलीवरी के दौरान उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। लेकिन घटना को एक माह बीतने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सुशील कुमार ने लेबर रूम के दोषी स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग ज्ञापन के जरिए की। Neonatal Death
Protest against Power Cut : विद्युत कटौती के खिलाफ ‘अनोखा’ प्रदर्शन!