विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर 21 जुलाई को
गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसरमोडिया (Sri Gurusar Modia) में गत वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 21 जुलाई, रविवार को किया जाएगा। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शिविर में विभिन्न बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस जांच शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजी विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी स्पेशलिस्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, एमडी फिजिशियन, जनरल सर्जन, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श देंगे। Shah Satnam Ji Hospital
जांच पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट | Shah Satnam Ji Hospital
इस शिविर में सभी प्रकार के ऑपरेशनों, कान की मशीनों व खून आदि की लैब जांच पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। वहीं स्क्रू द्वारा फिक्स जाड़ व दांत (इम्प्लांट) लगवाने पर भी 30 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इस दौरान शिविर में चयनित मरीजों के आंखों में सफेद मोतिया के ऑपरेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे। वहीं आंखों में फेको विधि द्वारा विदेशी लैंस डलवाने पर मरीज को 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इस शिविर में हड्डियों की कमजोरी की जांच (बीएमडी), शुगर के कारण कमजोर नसों की जांच (डायबिटिक न्यूरोपैथी), सुनने की क्षमता की जांच (ऑडियोमीटरी), खून में कोलेस्ट्रोल व वसा की जांच (लिपिड प्रोफाइल), खून में शुगर की मात्रा (ब्लड शुगर), हार्ट में दबाव व खिंचाव (एनटी प्रो बीएनपी) की जांच, छाती में गांठ (मैमोग्राफी) आदि की जांच भी नि:शुल्क की जाएगी।
इस शिविर के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी मरीजों के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। इस नि:शुल्क जांच शिविर का समय रविवार को सुबह 9 बजे से अपराह्न तीन बजे तक का होगा। किसी भी परेशानी से बचने के लिए मरीज अपना आधार कार्ड व पुराना रिकॉर्ड साथ लेकर आए। रजिस्ट्रेशन पर्ची बनवाने के लिए 96028-32100 व 94162-12038 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। Shah Satnam Ji Hospital
Bikaner Road Accident : भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 2 बच्चों सहित 6 की मौत