संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय महिला की मौत, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

Kaithal News
Kaithal News : संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय महिला की मौत, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

पुलिस ने पति, सास ससुर व ननद के खिलाफ किया मामला दर्ज | Kaithal News

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: कलायत के वार्ड 5 में विवाहित 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल के लोगों पर बेटी शिवानी की हत्या कर गुपचुप ढंग से मृतका का अंतिम संस्कार करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार से पहले ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल नागरिक अस्पताल भेजा गया। मृतका के पिता नरवाना जिला जींद निवासी महावीर की शिकायत पर पति सास ससुर व ननंद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। Kaithal News

पुलिस को भी शिकायत में मृतका के पिता महावीर ने बताया कि शिवानी की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व कलायत निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी। विवाह के एक महीने के बाद से ही उनकी बेटी को शिवानी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। कुछ दिन पहले वे शिवानी को अपने मायके नरवाना ले आए थे। बाद में पंचायती समझौते के बाद एक सप्ताह पहले भी वह अपने मायके से ससुराल वापस आ गई थी।बुधवार शाम करीब 6 बजे उन्हे सुचना मिली कि उसकी लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया था। नरवाना से निकले तो बताया कि हार्ट अटैक आ गया है। इसके तुरंत बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने शिवानी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी थी। Kaithal News

कलायत थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– बुधवार को किसानों ने दी थी चेतावनी, विभाग ने नहीं ली सुध