मेहराजपुर माइनर में नहर के मोघों को किया बंद | Abohar News
- किसान बोले-सुनवाई नहीं करेंगे तो संघर्ष को तेज करेंगे
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: जिले के अबोहर के सीतो गुुन्नों और मेहराणा गांव के किसानों ने मेहराजपुर माइनर में नहर के मोघों को बंद कर दिया है। नहर में पानी कम छोड़ने के चलते किसानों ने मेहराजपुर माईनर के मोघों में गट्टे लगाकर बंद कर दिया। गौरतलब है कि क्षेत्र के किसानों ने नहरी विभाग के एक्सईएन को चेतावनी दी थी कि अगर मेहराजपुर माइनर में पानी पूरा ना किया गया, तो वह माइनर के मोघों को बंद कर देंगे, जिससे होने वाले नुकसान के लिए विभाग खुद जिम्मेदार होगा। Abohar News
माईनर का मोघा बंद कर रोष जता रहे किसानों ने कहा कि चेतावनी दिए जाने के बाद भी विभाग का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर आकर उन्हें कोई आश्वासन दिया, जिसके रोष स्वरूप उन्हें माईनर के मोघे बंद करने पडेÞ हैं। अब यदि पीछे से नहर ूटेगी तो उसकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब भी विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्या का हल नहीं किया, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
किसानों के खातों को नहीं मिल रहा पानी | Abohar News
रोष प्रदर्शन के दौरान मौजूद किसानों ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों भी विभाग को पत्र लिखकर अवगत करवाया था कि वे मेहराजपुर माइनर के मोघा नंबर 47885 के हिस्सेदार है। मन्नीवाला गांव में जितने भी मोघे हैं, वहां के किसानों ने मोघों को तोड़कर पानी की पक्की पाइप लगा रखी है। जिस कारण उनके खेतों को पूरा पानी नहीं पहुंच रहा, जबकि यहां के किसान अधिकतर कपास की खेती करते हैं और उन्होंने बाग लगा रखे हैं। जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव, इंडिया गठबंधन खत्म