संगरूर के शिक्षकों का मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन

Sangrur News
Sangrur News : संगरूर के शिक्षकों का मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन

पुलिस के साथ धक्कामुक्की की, बैरिकेड तोड़े

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: पंजाबी विश्वविद्यालय से संबंधित नेबरहुड कैंपस और कंसटीच्यूट कॉलेजों के गेस्ट फेकल्टी शिक्षक संघ द्वारा मंजूरी की मांग को लेकर बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

प्राप्त के जानकारी के अनुसार, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के नेबरहुड कैंपस और कंसटीच्यूट कॉलेजों में कार्यरत गेस्ट प्रोफेसरों ने सत्र 2024-25 की मंजूरी की मांग को लेकर बैरिकेड तोड़ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गेस्ट फैकल्टी नेताओं ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने सत्र 2024-25 से पंजाबी यूनिवर्सिटी के विभिन्न नेबरहुड कैंपस में में लंबे समय से कार्यरत गेस्ट फैकल्टी के लिए पुन: साक्षात्कार पत्र जारी किया है और कांस्टीट्यूएंट कॉलेज की मंजूरी नहीं दिए जाने से शिक्षकों में चिंता पैदा हो गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं किया है, जिसके चलते हमें संगरूर आकर धरना देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। Sangrur News

नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द पत्रांक संख्या 984 को रद्द कर कॉलेजों के गेस्ट फैकल्टी को मंजूरी दी जाए। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पंजाब सरकार और पंजाबी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उपरोक्त मांगों को नहीं माना तो गेस्ट फैकल्टी अध्यापक यूनियन पंजाब सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

किरती किसान यूनियन का मिला साथ | Sangrur News

धरने को किरती किसान यूनियन के युवा विंग के संयोजक भूपिंदर सिंह लोंगोवाल और भारतीय अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शिक्षकों की मांग नहीं मानी है तो हमारी यूनियन गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों के संघर्ष में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। विरोध प्रदर्शन में डॉ. नवजीत सिंह, डॉ. शहबाज सिंह, गुरसेवक सिंह, कुलदीप सिंह, नवजोत सिंह, अमनदीप कौर और जसविंदर कौर समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव, इंडिया गठबंधन खत्म