नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ICC News: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 छिन सकती है। जानकारी के अनुसार 19 से 22 जुलाई के बीच श्रीलंका में होने वाली आईसीसी की बैठक में इसका ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, भारत किसी भी सूरत में पाक जाने को तैयार नहीं है। अगर भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेती है तो फिर पूरा टूर्नामेंट की खटाई में पड़ सकता है। ऐसे में आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में करा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि 2025 चैंपयिंस ट्रॉफी अब श्रीलंका या दुबई में खेली जा सकती है। हालांकि, पहले रिपोर्ट आई थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में खेलती। ये भी कहा जा रहा था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेल सकती है। हालांकि, अब पूरा टूनार्मेंट ही दुबई या श्रीलंका में हो सकता है।
भारत के इस फैसले का इन देशों ने किया समर्थन | ICC News
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत के इस फैसले का इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश भी समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में आईसीसी की मीटिंग में भारत की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का वेन्यू बदलने की मांग का कई और देश भी समर्थन कर सकते हैं।
शिखर धवन बने मोटोजीपी के ब्रांड एंबेसडर
यूरोस्पोर्ट इंडिया ने भारत में मोटोजीपी के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय क्रिकेट आइकन शिखर धवन की नियुक्ति की आज घोषणा की। धवन यूरोस्पोर्ट इंडिया के अभियान, ‘फेस कर रेस कर’ के जरिये रेसिंग के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन करेंगे। धवन ने कहा ‘प्रतिष्ठित मोटोजीपी के साथ इसके भारत के राजदूत के रूप में साझेदारी करना मेरे लिये सम्मान की बात है। भारत में मोटोजीपी को लेकर बढ़ता उत्साह वास्तव में रोमांचकारी है, और यह मेरे लिए एक पूर्ण-चक्र क्षण जैसा है, खासकर जब मैं अपने गृहनगर, दिल्ली की सड़कों पर अपनी पसंदीदा बाइक की सवारी करने के अपने दिनों को याद करते हुए सोचता हूं।
इस जीवंत शहर में जन्मे और पले-बढ़े एक क्रिकेटर के रूप में मेरी यात्रा यूरोस्पोर्ट इंडिया के माध्यम से इस नई भूमिका के साथ एक व्यक्तिगत संबंध जोड़ेगी। 2024 मोटोजीपी सीजन में अब तक नौ रेस हो चुकी हैं। यूरोप, एशिया और डाउन अंडर में 11 और दौड़ें निर्धारित हैं, जिनका समापन दो अगस्त से सिल्वरस्टोन में ब्रिटिशजीपी के साथ होगा। मौजूदा 2024 सीजन के लीडर, फ्रांसेस्को बगानिया (डुकाटी लेनोवो टीम) को जॉर्ज मार्टिन (प्रामैक डुकाटी) पर केवल 10 अंकों की बढ़त के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Budget 2024 : बजट घोषणाओं के लिए पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार