जयपुर (सच कहूं न्यूज)। सालासर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी व समाजसेवी चंद्रप्रकाश शर्मा का राजस्थान यूथ फाउंडेशन ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में पीड़ितों को सेनेटाइजर, मास्क व आवश्यक दवाएं मुहैया करवाने व गरीबों एवं राहगिरों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने में चंद्रप्रकाश शर्मा ने तन-मन-धन से सेवा की। इस सेवा भावना की वजह से उन्हें अनेक संगठनों की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। चंद्रप्रकाश शर्मा की सेवा भावना को देखते हुए आरवाईएफ ने भी उन्हें कोरोना यौद्धा का सम्मान दिया। Jaipur News
आपको बता दें समाजसेवी चंद्रप्रकाश शर्मा रक्तदान कैंपों में अब तक 17 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को पाठय सामग्री, स्वेटर, जूते इत्यादि भी हर साल वितरित करते हैं। इनके प्रयासों से कई सार्वजनिक स्थलों पर वाटरकूलर, गर्मियों में पक्षियों के लिए परिंडा वितरण, सर्दियों में बेसहारा लोगों को कंबल वितरण, आखातीज पर बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चलाना व गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में समय-समय पर अर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राजस्थान यूथ फाउंडेशन के पीयूष गौतम, गुरजंट सिंह धालीवाल ने दुपटा पहनाकर व प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया। Jaipur News
MGNREGA Workers Protest : बकाया मजदूरी के भुगतान व समय परिवर्तन की मांग