Eyebrow Tips: काली और खूबसूरत आईब्रो पाने की सबकी इच्छा होती है, और इसके लिए लोग कई कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें असर नहीं दिखाई देता है। वहीं अगर आप भी अपनी आईब्रो को खूबसूरत और घना बनाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए बेहद जरूरी है, आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी आईब्रो को खूबसूरत और काला, घना बना सकते हैं।
अपनाएं ये घरेलू उपाय:- जब भी आप रात में सोने जाएं, तो सबसे पहले अपनी आईब्रो पर हल्की उंगलियों से नारियल तेल की मालिश करें, इसके अलावा आप प्याज का रस निकाल लें और इसे रुई की मदद से हल्के हाथों से अपनी भौंहों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें, थोड़ी देर के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें, इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल को अपनी आईब्रो पर 30 मिनट के लिए लगाना होगा, फिर ठंडे पानी से धो लें।
Blood Sugar level Chart: 40 साल की उम्र में कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? आइए जानें
मेथी दाने का पानी: आईब्रो की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए मेथी दाने का पानी काफी फायदेमंद माना गया है, आपको रात में सोने से पहले एक ग्लास में मेथी दाने को पानी में भिगोना होगा, फिर इस पानी को सुबह छान कर मेथी दाने का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आप अपनी आईब्रो पर 30 मिनट के लिए लगाया, फिर ठंडे पानी से धो लें।
प्याज का रस: आईब्रो का घना और काला बनाने के लिए प्याज के रस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, दरअसल प्याज में सल्फर मौजूद होता है जो बालों का काला, घना और लंबा बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप कॉटन की मदद से अपनी आईब्रो पर रोज थोड़ा-थोड़ा प्याज का रस लगा सकते हैं। इससे आपको 2 से 3 हफ्तों के अंदर ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
ऑलिव ऑयल: ऑलिव ऑयल में फेनोलिक कंपाउंड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को लंबा और घना बनाने का काम करते हैं, ऐसे में आप भौंहे को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कच्चे दूध का इस्तेमाल: हर रोज आईब्रों पर कच्चा दूध लगाने से भी आपको कमाल का रिजल्ट देखने को मिलेगा, इससे न केवल उस हिस्से पर बाल बढ़ेंगे बल्कि, ये बालों का शाइनी बनाने का भी काम करेगा, इस तरह आपकी आइब्रोज और भी अधिक आकर्षक नजर आएंगी।
इन बातों का रखें हमेशा ध्यान: बता दें कि इन चीजों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, कुछ लोगों को इन उपायों से एलर्जी हो सकती है अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें, इन उपायों को करने के बाद अगर आपको आराम नहीं होता है, तो आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट की मदद ले सकते हैं।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।