जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: किसानों की ओर से बाढ़ का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में किया जा रहे धरने प्रदर्शन के तहत आज 18 जुलाई को एक विशेष ब्लॉक स्तरीय बैठक की जाएगी। जिसमें उप तहसील पर दोबारा से तालाबंदी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। उक्त जानकारी देते हुए पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के ब्लॉक प्रधान लाभ सिंह उदयपुर के साथ उपप्रधान जगबीर सिंह, जग्गी महल, जगतार सिंह गोरा तलवाड़ा ने बताया कि किसान लगातार बाढ़ के मुआवजे को लेकर पिछले 7 फरवरी से उपतहसील पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। Jakhal News
इस दौरान उपतहसील पर तालाबंदी भी की गई थी। कई महीनो तक तालाबंदी रहने के बाद हालांकि डीसी फतेहाबाद की ओर से उन्हें जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाढ़ का मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने उपतहसील के एक गेट को खुलवाकर काम काज शुरू करवा दिया था। लेकिन किसानों से किए गए वादे को प्रशासन एवं सरकार ने आज तक भी पूरा नहीं किया। सरकार जहां पहले ही बाढ़ का मुआवजा दिए जाने की बात कहते हुए पलटी हुई है, वहीं अब प्रशासन भी उनके साथ किए गए समझौते से बदल रहा है। प्रशासन भी तालाबंदी खुलवाने के बाद किसानों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। Jakhal News
हालांकि क्षेत्र में घग्घर की बाढ़ को आई एक साल बीत चुका है। किसानों का बाढ़ का मुआवजा अभी भी लंबित पड़ा है। किसान लगातार उपतहसील पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। और लगातार यहां पर सरकार एवं प्रशासन से बाढ़ का मुआवजा दिए जाने की मांग करते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी एवं सरकार की ओर से उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस मामले को लेकर अब फिर से 18 जुलाई को उप तहसील कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें ब्लॉक के सभी गांव से किसान भाग लेकर बड़ा निर्णय लेंगे। इस मौके पर किसानों ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोज भी व्यक्त किया। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– शादी से पहले युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप