बठिंडा में विश्नोई गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी एमडी बनकर 20 हजार रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Lawrence Bishnoi Gang: संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए जी टी एफ) ​​पंजाब ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका स्थित गोल्डी बराड़ गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। Bathinda News

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उन्हें विदेशी हैंडलरों द्वारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए लोगों से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यादव ने अंतर-राज्यीय अभियान में दिए गए उत्कृष्ट समर्थन के लिए डीजीपी राजस्थान पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर में दो तस्कर गिरफ़्तार, भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार बरामद