Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच चुनने के पीछे क्या है वजह? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!

BCCI News
Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच चुनने के पीछे क्या है वजह? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!

खेल डेस्क। इंडियन टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के पास क्रिकेट टीम को कोचिंग देने का कोई औपचारिक अनुभव नहीं है। उन्होंने दो आईपीएल फ्रैंचाइज को प्रशिक्षित किया है, बस! लेकिन क्या बीसीसीआई द्वारा गंभीर को चुनने की यही वजह है? BCCI News

बता दें कि गंभीर ने 2019 में ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और उन्हें एक दशक के लंबे समय के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 जितवाने वाला समझा जाने लगा। केकेआर के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ‘परफेक्ट टीम माहौल’ बनाने में गंभीर की भूमिका को प्रमुख समझने लगे थे। लेकिन यही बात उन्हें बीसीसीआई में अपना पद बचाने में मदद नहीं कर पाई। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गंभीर को भारत के हेड कोच बनाने की प्रक्रिया महीनों से चल रही थी और इसमें केकेआर की जीत मायने नहीं रखती। Indian Cricket Team Head Coach

रिपोर्ट में बताया गया है कि हेड कोच के लिए इंटरव्यू तो सिर्फ एक औपचारिकता थी। यह तब हुआ जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया कि भारत किसी विदेशी को अपने बैकरूम स्टाफ का प्रमुख बनाने के लिए उत्सुक नहीं है, और बड़े नामों में वैसे भी रुचि कम थी। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ साक्षात्कार के लिए केवल दो उम्मीदवार गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन उपस्थित हुए। दोनों उम्मीदवारों ने कथित तौर पर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को प्रभावित किया, लेकिन गौतम गंभीर हमेशा दौड़ में मीलों आगे रहे। BCCI News

ऐसा क्यों?

बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त करते समय प्रारूप-विशिष्ट विशेषज्ञता से अधिक उनके कद और ईमानदारी को महत्व दिया। उन्होंने किसी विदेशी पेशेवर को बागडोर सौंपना पसंद नहीं किया। वीवीएस लक्ष्मण ने इस पद को लेने की इच्छा नहीं जताई जिस कारण उनके पास सीमित विकल्प थे। लगभग एक दशक पहले डंकन फ्लेचर के जाने के बाद, बीसीसीआई ने लगातार हाई-प्रोफाइल नामों को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ न केवल अपने खेल के दिनों में प्रमुख क्रिकेटर रहे थे, बल्कि अपने साथियों के बीच भी बहुत सम्मानित थे। गौतम गंभीर के इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने की संभावना है।

जब बीसीसीआई ने मई में हेड कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, तो उल्लेखनीय प्रतिष्ठा होना अलिखित मानदंडों में से एक था। इसकी घोषणा से पहले, सबसे बड़ी चिंता गंभीर के कुछ खिलाड़ियों के साथ उनके पारस्परिक संबंध थे, जिनके साथ उन्होंने खेला है। 42 वर्षीय गंभीर भारत के सबसे युवा मुख्य कोच हैं, जिन्होंने केवल साढ़े पांच साल पहले ही संन्यास लिया है। विराट कोहली के साथ उनके विवादास्पद संबंध भी एक उल्लेखनीय मुद्दा था। BCCI News

Viral Video: एयर इंडिया की जॉब के लिए उमड़ी हजारों बेरोजगारों की भीड़! भगदड़ जैसी स्थिति!