ओढां, राजू। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। ये नामचर्चा गांव नागोकी की साध-संगत की तरफ से आयोजित करवाई गई थी। नामचर्चा की शुरुआत विनती भजन के साथ हुई तदुपरांत कविराजों ने विभिन्न भजनों द्वारा गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभान्वित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने समस्त साध-संगत का नारा लगाकर नामचर्चा में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अति व्यस्त समय में राम-नाम के लिए समय निकालना बहुत बड़ी है। वो जीव अति भाग्यशाली होते हैं जो नामचर्चा में आकर बैठते हैं। Sirsa News
पूज्य गुरु जी के इस बारे पावन वचन भी हैं कि नामचर्चा में आकर बैठने से बना बनाया सुमिरन मिलता है। उन्होंने साध-संगत को सेवा, सुमिरन व मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति देने की बात कही। उन्होंने गांवों के प्रेमी सेवक सेवादारों से कहा कि अपने-अपने गांवों में किए गए मानवता भलाई कार्यांे की सूची बनाकर भिजवाएं। वहीं उन्होंने साध-संगत से कहा कि अपने आस-पड़ोस में यदि कोई आर्थिक रूप से कमजोर, बीमार या अपाहिज व्यक्ति है जिसका गुजर बसर मुश्किल भरा है। Sirsa News
ऐसे लोगों को नामचर्चा में लेकर आएं ताकि उन्हें राशन, इलाज या अन्य यथासंभव मदद दी जा सके। वहीं उन्होंने साध-संगत से अपने-अपने गांवों की सुमिरन रिपोर्ट हर रोज भेजने की बात कहते हुए कहा कि सुमिरन के प्रेम मुकाबले में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लेना है। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। Sirsa News
Sirsa Weather Update : बारिश पहले बेदम, फिर देखते ही देखते शहर हुआ जलमग्न!