जीडीए ने मुरादनगर क्षेत्र में बम्बा रोड, रावली रोड, पाइपलाइन रोड पर किया ध्वस्तीकरण, दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/डॉ.रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए ओएसडी एवं जोन -2 की प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक के नेतृत्व में जोन-2 अंतर्गत, मुरादनगर क्षेत्र में बम्बा रोड, रावली रोड, पाइपलाइन रोड, गांव अबूपुर और सरना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए वीसी ने सभी संपत्ति प्रभारियों और अधिकारियों को सख्त चेतावनी जारी की हुई है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि जीडीए वीसी वत्स के निर्देश अनुसार जोन -2 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें मुरादनगर क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। जिनमे बम्बा रोड, ग्राम सरना के खसरा संख्या -288 पर हाजी इस्लाम व अन्य के जरिए करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में किये जा रहे, अवैध निर्माण के पर और रावली रोड, चुंगी नंबर -3 से पाईप लाईन रोड, ग्राम सरना, मुरादनगर के खसरा नंबर -266, 267, 269 पर और अनवर इलाही, इरशाद इलाही, अफजल ईलाही व नीरज त्यागी के जरिए करीब 10 बीघा
जमीन में किये जा रहे, अवैध निर्माण के खिलाफ और पाइप लाईन रोड, निकट गंगनहर वर्क शॉप, रावली रोड, ग्राम अबूपुर के खसरा संख्या -65, 64 मि० पर फारूक चौधरी व अय्यूब आदि के जरिए करीब 08 बीघा क्षेत्रफल में किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध और अबूपुर के खसरा सं0-59 व 60 पर मास्टर इकबाल, श्याम सिंह, अय्यूब, शब्बीर, अल्लारखी आदि के जरिए करीब 08 बीघा क्षेत्रफल में किये जा रहे अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की टीम के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। बताया कि कार्रवाई से पूर्व इन्हे जीडीए के जरिए नोटिस जारी किए गए थे, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और अवैध निर्माण जारी रखा। Ghaziabad News
कोई जवाब न मिलने के बाद प्राधिकरण के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। और उन्हें सख्त निर्देश भी दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण कार्य न कराया जाये। कहा की क्षेत्र में अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं होगा। बताया कि जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को भी निर्देशित किया गया कि अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखे और अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण के जरिए आगे भी लगातार अवैध निर्माण कार्यवाही जारी रहेंगी। आम जनमानस से करते हुए कहा कि ऐसे अवैध निर्माण में संपत्ति की खरीद न करें। अन्यथा बड़ा खामियाजा भुगतना पद सकता है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– बुलेट चोरी करने के चक्कर में की हत्या, दो गिरफ्तार