पुलिस ने 800 नए एलकोमीटर किए ऑर्डर
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana Police: राष्ट्रीय व राजमार्गों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि यहां एक विशेष मीटिंग दौरान अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) ट्रैफिक व सड़क सुरक्षा अमरदीप सिंह राय ने ऐसे चालकोंं के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय व राजमार्गों पर विशेष सुरक्षा चौकियां स्थापित करने का ऐलान किया है। Ludhiana News
ट्रैफिक एसपीज, डीएसपीज व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग उपरांत एडीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस सड़क हादसों के मुख्य कारण शराब पीकर ड्राईविंग करने वालों को रोकने के लिए राष्टÑीय व राजमार्गों पर विशेष सुरक्षा चौकियां स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने 800 नए एलकोमीटर आॅर्डर किए हैं, जोकि सभी जिलों में बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क हादसों का मुख्य कारण है और पंजाब पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
27 हाईटैक इंटरसैप्टन वाहन खरीदेगी पुलिस | Ludhiana News
एडीजीपी ने यह भी खुलासा किया कि तेज रफ्तार व लापरवाही से ड्राईविंग से निपटने के लिए 27 हाईटैक इंटरसैप्टर वाहन भी खरीद रही है। उन्होंने आवारा पशुओं से होने वाले सड़क हादसों के मुद्दे पर भी बात करते कहा कि इस समस्या से हर साल लगभग 350 मौतें हो रही हैं। इस मुद्दे को हल करने के लिए विभिन्न विभाग सक्रियता से काम कर रहे हैं। जिसमें नगर निगम, पशुपालन व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब में हाल ही में शुरू की गई प्रणाली के तहत जिलों को 900 ई-चालान मशीनें मुहैया करवाई गई हैं, जिनसे पंजाब में सड़क हादसों की संख्या में और कमी आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:– बुलेट चोरी करने के चक्कर में की हत्या, दो गिरफ्तार