IHF Trophy Handball Championship : खारियां (सच कहूं/सुनील कुमार)। जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल के जूनियर वर्ग में मेजबान भारत ने खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है। विजेता टीम में जिले के गांव मोहमदपुरिया के ऋषभ थालौड़़ भी शामिल रहे है। बता दें कि भारतीय हैंडबाल टीम में खेलने वाले ऋषभ थालौड़़ हरियाणा से एकमात्र है। India vs Bangladesh
आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में भारत बना जूनियर वर्ग में विजेता | India vs Bangladesh
ऋषभ थालौड़़ ने बताया कि चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 55-26 से मात देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया है। जूनियर भारतीय टीम के विजेता बनने पर ऋषभ थालौड़़ के परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। ऋषभ थालौड़़ के कोच अनुप कस्वां ने भी उन्हें बधाई दी है। ऋ षभ की इस उपलब्धि पर उसके पिता सुभाष चन्द्र ने खेरेकां हैंडबाल एकेडमी व कोच संदीप भाटिया तथा चैंपियनशिप के कोच अनुप कसवां को बधाई देते हुए बताया कि वह जूनियर भारतीय हैडबाल व नेटबाल का खिलाड़ी है। जिसने बीती फरवरी में जूनियर नेटबॉल नेशनल चैपियनशिप में भी गोल्ड जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था। उनके पिता ने बताया कि ऋषभ थालौड़़ 17 जुलाई को घर पहुंचेंगे। और इस दौरान गांव सहित रानियां शहर में उसके भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है। India vs Bangladesh
Holiday : इस वजह से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ जानें क्यों?