भूरा गांव में विद्युत टीम पर दस दिन में दूसरी बार हमला

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

लगातार हो रहे हमलों से सहमी हुई है विद्युत विभाग की टीम | Kairana News

  • पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव भूरा में चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम पर कुछ लोगो ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। टीम ने मौके से भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। गांव भूरा में विद्युत विभाग की टीम पर हमले की दस दिनों में यह दूसरी घटना है। क्षेत्र के गांव भूरा में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तकनीशियन ग्रेड-2 के पद पर तैनात अनीस ने कोतवाली पर शिकायती-पत्र दिया है। Kairana News

बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकाया वसूली व विद्युत चोरी रोकने के लिए सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह अपने सहकर्मी टीजी-2 सुधांशु मिश्रा तथा संविदाकर्मी नीरज, सतेंद्र, अरविंद व नीटू के साथ में गांव भूरा में आबिद नामक व्यक्ति के आवास पर चेकिंग के लिए गए थे। जहां पर चेकिंग के दौरान आवास पर लगे मीटर के इनकमिंग केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी होते हुई मिली। आरोप है कि केबिल को बाहर निकालने तथा मीटर को अन्य जगह पर लगाने से नाराज पूरे परिवार ने उनके ऊपर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। Kairana News

वह बामुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से निकले। आरोपियों ने विद्युत टीम पर हमला करके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है। शिकायती-पत्र में आरोपियों से जान का खतरा भी जताया गया है। इससे पूर्व विगत 05 जुलाई को भी गांव भूरा में चेकिंग करने गई विद्युत टीम पर हमला किया गया था। बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता का कहना है कि अभी तक उस मामले में भी एफआईआर दर्ज नही हुई है। वहीं, दस दिनों में दूसरी बार हुए हमले से विद्युत विभाग की टीम सहमी हुई है। पत्र में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:– कार्यक्रम आयोजित करके कोतवाल को किया सम्मानित