अगली बैठक में एसडीओ को अपना पूरा प्लान लिखित में लाने के निर्देश
ओढां, राजू। गांव ओढां में नेशनल हाईवे के साथ-साथ बने निकासी नालों की सफाई का मुद्दा इन दिनों काफी चर्चा में है। एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने नाले हाईवे पर से बरसाती पानी की निकासी हेतु बनाए थे न कि घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए। ऐसे में इनकी सफाई पंचायत ही करवाए। Sirsa News
वहीं ग्राम पंचायत का कहना है कि अगर नाले विभाग के हैं तो फिर बरसात का पानी नाले से ओवरफ्लो होकर पंचायती जोहड़ में नहीं आना चाहिए। इस मसले को लेकर सोमवार को कालांवाली के एसडीएम सुरेश रावेश ने ओढां के बीडीपीओ कार्यालय में एनएचएआई के अधिकारियों व ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई। इस बैठक में एनएचएआई की तरफ से साइट इंजीनियर विकास हंस्सू व नरेन्द्र कुमार तथा मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्टर पहुंचे। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह तथा किसान नेता कौर सिंह कुंडर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लोगों ने एसडीएम को अवगत करवाया कि एनएचएआई के अधिकारियों ने सफाई कार्य अधर में छोड़ दिया है। जबकि पंचायत ने अपने विभाग के अधीनस्थ पुराने जोहड़ तक नाले की सफाई करवा दी है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के एसडीओ के साथ उनकी कई बार बैठकेंं हो चुकी हैं, लेकिन समस्या के हल की बजाय औपचारिकता निभाई जाती रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने 3 रिचार्ज बोरवेल भी लगवाए थे जोकि बंद हो चुके हैं। उनकी दोबारा सुध नहीं ली गई।
एसडीएम बोले : आपके एसडीओ क्यों नहीं आए, हमें विभाग को लिखना पड़ेगा
बैठक में एसडीएम ने एनएचएआई के इंजीनियरों से पूछा कि ‘आपके एसडीओ बैठक में क्यों नहीं आए। जबकि इस बारे उन्हें सूचना दी गई थी।झ् इस बात पर इंजीनियर कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने कहा कि ‘आपके एसडीओ के पास एक ही जवाब होता है कि ये पानी हमारा नहीं है। पानी तो इधर से ही आएगा। या तो आपको पहले इसका पूरा प्रपोजल बनाना चाहिए था। क्या आपने पूरी समस्या देखी है, आप बहाने मत बनाइए। Sirsa News
जब लोगों को लंबे समय से परेशानी आ रही है तो आप इसकी ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे। हमने पहले भी इस समस्या को हल करने के निर्देश दिए थे, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस है। जो रिचार्ज बोरवेल हैं उनकी तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा।’ एसडीएम ने इस मामले को लेकर दोनों इंजीनियरों व कॉन्ट्रेक्टर की क्लास लगाई तो इंजीनियरों ने कहा कि ”हम अभी नए आए हैं। हमनें स्थिति देख ली है। हमें 2-3 दिन का समय दीजिए। हम अपने अधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या का हल करवाने की कोशिश करेंगे।”
एसडीएम ने कड़े निर्देश दिए
इस बात पर एसडीएम ने कड़े निर्देश दिए कि ‘अगली बैठक शुक्रवार को होगी। जिसमेंं आपके एसडीओ दूसरों को भेजने की बजाय स्वयं आना सुनिश्चित करें। अन्यथा हम विभाग को लिख देंगे। जो भी सफाई व्यवस्था का प्लान है वो एसडीओ बैठक में लिखित में लेकर आएं।झ्
हमने अपने विभाग के अधीनस्थ नाले की सफाई करवा दी है। हाईवे के नीचे से गुजरने वाली बंद पड़ी मुख्य पुलिया के लिए हमें एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा था कि आप करवा दीजिए। हम मजदूरी दे देंगे। जिसके बाद हमने पुलिया खुलवा दी, लेकिन हमें अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया। एनएचएआई का कहना है कि ये नाले मात्र हाईवे से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनें हैं। तो हम भी इस बात पर अडिग रहेंगे कि नालों का पानी हमारे जोहड़ में नहीं आना चाहिए। आप अपना पानी संभालें हम अपना संभाल लेंगे। Sirsa News
संदीप सिंह, ग्राम सरपंच।