Rohit Sharma Retirement : खेल डेस्क। टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या रोहित शर्मा सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं? उन अटकलों को काफी हवा भी मिली। लेकिन दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को इससे पर्दा उठाते हुए स्पष्ट किया कि उनका सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का अभी कोई प्लान नहीं है।
इस भारतीय कप्तान ने रविवार को एक कार्यक्रम में अपने संन्यास की अटकलों को विराम देते हुए कहा, ‘‘मैं इतना आगे की नहीं सोचता। तो जाहिर है, आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।’’ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले महीने टूर्नामेंट में भारत की शानदार जीत के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। Rohit Sharma
ऐसे में अनुमान लगाया जाने लगा कि शायद रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का कप्तान घोषित कर दिया। अब शर्मा डब्ल्यूटीसी अभियान के दौरान भी अपनी कप्तानी जारी रखेंगे।
रोहित शर्मा ने जोर का झटका धीरे से दिया
इतनी बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एवं विराट कोहली के अचानक टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा ने उनके प्रशंसकों को जोर का झटका धीरे से दिया, जोकि आगे भी टी20 क्रिकेट में उनकी लगातार खेलने की कामना कर रहे थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया देश के 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए टी20 विश्व कप की ट्रॉफी घर वापस लायी। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद, विराट कोहली ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करते हुए प्रारूप से संन्यास की घोषणा की, जबकि रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास की घोषणा की।
रवींद्र जडेजा ने मैच के अगले दिन सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की जानकारी दी। वेस्टइंडीज में खिताबी जीत के बाद से रोहित ब्रेक पर हैं और इस महीने के अंत में श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे से चूकने वाले हैं, जिसमें तीन वनडे शामिल हैं। रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। इस प्रारूप में अपने खेल के दौरान रोहित शर्मा ने पांच शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। Rohit Sharma
Car Dealers Protest : पुरानी कारों के टैक्स में बढोतरी के खिलाफ मुखर हुए प्रदेशभर के कार डीलर्स