Two Drug Smugglers Arrested: डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News

कार जब्त, नशे पर पीलीबंगा थाना पुलिस का बड़ा प्रहार

Two Drug Smugglers Arrested : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा थाना पुलिस ने नशे पर बड़ा प्रहार करते हुए कार सवार दो युवकों के कब्जे से 320 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। बरामद चिट्टा की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। इस कार्रवाई को रविवार देर रात्रि को ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया गया। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि भूपसिंह सहारण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News

इस अभियान की निरंतरता में रविवार रात्रि को थाना की एसआई सुमन की ओर से टीम के साथ गोलूवाला तिराहा पर स्थित केशव स्कूल मण्डी पीलीबंगा के नजदीक ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान देर रात्रि को कार नम्बर डीएल 03 सीबीवाई 0457 को रुकवाया तो उसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से कुल 320 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।

मौके से शमशेर सिंह (33) पुत्र करनैल सिंह जटसिख निवासी रताखेड़ा पीएस कबरवाला जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब व जसदीप सिंह (27) पुत्र बूटासिंह मजहबी निवासी खुडिय़ा पीएस लम्बी जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब को गिरफ्तार कर कार जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुमन, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, संदीप कुमार, अंकित कुमार व नन्दराम शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल राकेश मीणा व कांस्टेबल संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस दोनों आरोपियों का पीसी रिमांड मंजूर करवा इनसे चिट्टा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ में जुटी है। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं। Hanumangarh News

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी ने सच कहूँ को दिए इंटरव्यू में किया…