दो परिवारों में बच्ची का जन्म होने पर नवजात की माता को पौष्टिक आहार का वितरण
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान (Beti Bachao-Beti Padhao Abhiyan) के तहत किए गए नवाचार की कड़ी में ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड 10 में दो परिवारों में बच्ची का जन्म होने पर नवजात की माता को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से नशा मुक्ति को लेकर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में नगर परिषद की पूर्व उपसभापति नगीना बाई, आबकारी निरीक्षक पवन रेगर, एएसआई हुसैन खान व प्यारेलाल ने शिरकत की। पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने कहा कि महिला कमजोर नहीं है। Hanumangarh News
देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है। किसी भी महिला को अपने आप को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए। महिला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर पुरुष के बराबर अपनी कार्य क्षमता को आर्थिक रूप से बढ़ाना होगा तभी महिला व पुरुष का भेद मिट सकेगा। एएसआई हुसैन खान ने समिति की ओर से किए गए नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में यह संदेश जाएगा कि आज के समय में हमारी बेटियां भी बेटों से बढक़र हैं। उनका लालन-पालन अच्छा हो। उनकी शिक्षा अच्छी हो। निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में बदलाव आएगा।
समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी, बच्चों को पुस्तकों का वितरण, नशे के खिलाफ अभियान सहित अनेक कार्य किए जाते हैं। इस अभियान के तहत अब तक 38 परिवारों को बेटी जन्म पर पौष्टिक आहार का वितरण किया जा चुका है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। समिति व्यवस्थापक और सचिव प्रदीप पाल ने कहा कि सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जो मील का पत्थर साबित हो रही हैं। आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं। समाज में बेटियां निर्भीक होकर आगे बढ़ रही हैं। दुनिया के कई देशों में अपना नाम रोशन कर रही हैं।
आज जिले में उच्च पदों पर महिला अधिकारी पदों को सुशोभित कर रही हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अपने आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित तथा हिंसा मुक्त करने के लिए तत्पर रहने और बेटियों के प्रति गर्व की भावना, पराया धन तथा बोझ जैसी मानसिकता का विरोध करने का वचन लिया। इस मौके पर वार्ड पंच कुलवंत सिंह, साधुसिंह, वार्ड पंच प्रतिनिधि मंगतूराम, लालचंद्र, अजय कुमार, दयाराम ढाका, देशराज, कांस्टेबल सरवन सिंह, मनप्रीत कौर, मंजू, डॉ. दिनेश कुमार, शीशपाल, सनी वर्मा, सोनू वर्मा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News