उकलाना की साध – संगत ने सचखंडवासी नंदूराम इन्सां को दी श्रद्धांजलि –
- जरुरतमंद कन्या की शादी में बहबलपुर की साध-संगत ने किया आर्थिक सहयोग | Naamcharcha
उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Naamcharcha: भूना रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र उकलाना में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में सचखंडवासी नंदू इन्सां को श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में शहर व आस – पास के गांवों से साध – संगत ने शिरकत कर भजन बंदगी सुनी। कविराजों ने पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। नामचर्चा की शुरुवात मास्टर धर्मबीर इन्सां ने पवित्र शाही नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा फरमाए गए रिकॉर्डिड वचन सुनाये गए। Naamcharcha
आईटीविंग की सेवादार बहन ममता इन्सां, प्रियंका इन्सां व नीलम नापा इन्सां ने सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर धर्मबीर इन्सां ने नंदू इन्सां के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि नंदू इन्सां सेवा कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेता था। नंदू इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। मानवता भलाई के कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस मोके पर 85 मेंबर संजय इन्सां, सुरेंद्र खुराना इन्सां, संजय कुलेरी आईटीविंग, डॉ दलीप इन्सां, मास्टर धर्मबीर इन्सां, कुलबीर इन्सां, विकास इन्सां आईटी विंग, शाह सतनाम जी ग्रीन एस के सेवादार, बहन नरेश इन्सां व समस्त साध – संगत मौजूद रही। Naamcharcha
हांसी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुवात धोला इन्सां ने विनती का शब्द लगाकर की। नामचर्चा में बरवाला शहर व आस – पास के गांवों से साध – संगत ने शिरकत कर भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा फरमाए गए रिकॉर्डिड वचन सुनाये गया। नामचर्चा में कविराज रमेश इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, केवल इन्सां, साधुराम इन्सां, सतबीर इन्सां, श्यामलाल इन्सां ने भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। इस मौके पर रमेश इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, राजकुमार इन्सां, विकास इन्सां, केवल इन्सां, विनोद इन्सां, सुमित इन्सां, अनीता सोनी इन्सां, सीमा मेहरा, सीमा गर्ग, नीना सिंगला आईटीविंग, सुदेश इन्सां, सुशीला इन्सां, शकुंतला इन्सां, सुनीता सुलखनी, प्रीति इन्सां, संतोष इन्सां, परवीन इन्सां व समस्त साध – संगत मौजूद रही।
जरुरतमंद कन्या की शादी में बहबलपुर की साध – संगत ने किया आर्थिक सहयोग
डेरा सच्चा सौदा की साध – संगत द्वारा जरूरतमंद कन्या की शादी में आर्थिक सहयोग की मुहीम पूज्य गुरु जी के दिशा निर्देशानुसार लगभग हर ब्लॉक में चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गांव बहबलपुर ब्लॉक बरवाला (हिसार)की साध संगत द्वारा पूनम पुत्री स्व. राजेंद्र कुमार की शादी में साध – संगत ने आर्थिक सहायता प्रदान की। साध संगत ने 3200 रुपए, 21सूट व बर्तन देकर आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर गांव प्रेमी सेवक बलराज इन्सां, मा. ईश्वर इन्सां, विकास इन्सां, राजबाला इन्सां, चंद्रो इन्सां, तारी इन्सां, नीरज इन्सां ने इस नेक कार्य में सहयोग किया।
यह भी पढ़ें:– HAPPY Card Scheme : मुफ्त यात्रा की सुविधा को इस दिन से शुरू हो रहे हैं HAPPY Card वितरण केंद्र