HAPPY Card Scheme : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। उपरोक्त सुविधा के लिए रोडवेज की ओर से पात्र परिवारों को हैप्पी कार्ड बनाकर दिए जा रहे है। लेकिन हैरानी की बात है कि जनता फ्री में सफर करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। यह हम नहीं बल्कि रोडवेज के आंकड़े बयान कर रहे है। सरसा डिपो में करीब 51 हजार हैप्पी कार्ड पहुंचे थे, जिसमें से अभी केवल 20 हजार लाभार्थी ही कार्ड लेने के लिए पहुंचे है।
जबकि 30 हजार कार्डों को लेने के लिए लाभार्थी नहीं आए है। अब रोडवेज प्रशासन ने लाभार्थियों तक कार्ड पहुंचाने के लिए नई पहल की है। जिसके तहत उन्हें अपने कार्ड लेने के लिए सरसा बस स्टैंड आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब जिले में सरसा-डबवाली को छोड़कर पांच और प्वाइंट बनाए गए है। जहां पर उन एरिया के आस-पास के गांवों के हैप्पी कार्ड वहां के बस स्टैंड पर रखवाए गए है। HAPPY Card Scheme
यह सुविधा सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएगी
जहां पर लाभार्थी जाकर अपना कार्ड एक्टिव करवा सकता है। यह सुविधा आज सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएगी। रोडवेज की ओर से ऐलनाबाद, रानियां, चौपटा और खारिया क्षेत्र के लाभार्थियों को सुविधा दी गई है। इन गांवों के आस-पास के गांवों के लाभार्थियों को सरसा बस स्टैंड पर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रोडवेज की ओर से इन बस स्टैंड के आसपास के गांवों के कार्ड संबंधित बस स्टैंड और गांव में पहुंचाए जाएंगे। यहां से लाभार्थी कार्ड एक्टिव करवा प्राप्त कर सकते है।
इसलिए जरूर पड़ी अन्य स्थानों पर हैप्पी कार्ड वितरण केंद्र बनाने की हरियाणा सरकार की ओर से एक लाख व इससे कम आय वाले लाभार्थियों को रोडवेज बस में एक हजार किलोमीटर की निशुल्क यात्रा करवाई जानी है। आवेदन करने के बाद सरसा डिपो में करीब 51 हजार कार्ड पहुंचे थे। जिसमें से अभी केवल 20 हजार लाभार्थी ही कार्ड लेने के लिए पहुंचे है। जबकि 30 हजार कार्ड लाभार्थी लेने के लिए ही नहीं आए।
कार्ड जल्द से जल्द वितरित करने और लाभार्थियों को सरकारी सुविधा देने के लिए सरसा डिपो ने अब सरसा के साथ- साथ रानियां, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा और खारिया में कार्ड वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए रोडवेज ने संबंधित बस स्टैंडों पर कर्मचारी तैनात कर दिए है। सोमवार को संबंधित क्षेत्र व गांव के लाभार्थी उसी क्षेत्र से कार्ड प्राप्त कर सकते है।
किस गांवों के लाभार्थियों को कहां मिलेंगे कार्ड | HAPPY Card Scheme
रानियां बस स्टैंड : ओटू, अभोली, सुलतानपुरिया, नानुआना, मंगालिया, धोतड़, धनूर, अबूतगढ़, बालासर, मोहम्मदपुरिया, नाइवाला, भड़ोल्यावाली, नकौड़ा, फिरोजाबाद, जीवन नगर, धमौराथेड़ी, नगराना, मौजदीन।
ऐलनाबाद बस स्टैंड : मंगाला, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, भुर्टवाला, पोहड़का, बुढ़ीमेड़ी, तलवाड़ा द्वितीय, अमृतसर खुर्द कलां, मिठी सुरेरा, खारी सुरेरा, चिलकनी ढाब, केसुपुरा, कुमथला, कुताबढ़, ढाणी कृपाल सिंह, कासीका बास, निमला, धोलपालिया, ढाणी शेरा, कर्मशाना, किशनपुरा, मिठनपुरा, बेहरवाला ।
खारियां के ग्राम सचिवालय से: पंजुआना, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, जोधपुरिया, मेहनाखेड़ा, कुस्सर, खाजाखेड़ा, गिंदड़ा, घोड़ावाली, चक्कां भूना, खाइशेरगढ़, भागसर, खुइयानेपालपुर, केहरवाला, ममडखेड़ा, कालुआना, सादेवाला, मत्तूवाला, ढुढियांवाली, बचेर व नथौर।
चौपटा बस स्टैंड : रंधावा, शेरपुरा, चाडीवाल, दड़बा, रूपाणा, मानक दिवान, लुदेसर, रूपावास रायपुर, बरासरी, जमाल, कुतियाना, जोड़कियां, हजीरा, नाथूसरी, तरकावाली, शाहपुरिया, शकर मंदोरी, रूपाणा बिश्नोइयां गंजा, गिगोरानी, कागदाना, रामपुरा बागडिय़ां, चाहरवाला, जोगीवाला, कुम्हारिया, खेड़ी, गुसाइयाणा, रामपुरा ढिल्लो, माखोसरानी, नहराणा, केरावाली, नारायणखेड़ा, राजपुरा साहनी, जसानिया।
हैप्पी कार्ड वितरित करने के लिए लाभार्थियों को अधिक दूरी तय कर सरसा न आना पड़े इसके लिए रानियां, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा और खारियां में वितरण केंद्र बनाए गए है। सोमवार से संबंधित गांवों और ब्लाक के वासी नजदीकी बस स्टैंड और स्थान से अपना हैप्पी कार्ड ले सकते है। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है।
नवनीत सिंह, रोडवेज महाप्रबंधक, सरसा डिपो।