Attempted murder of Elon Musk: वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने रविवार को कहा कि पिछले आठ महीनों में उन पर दो बार हमला किया गया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘आने वाला समय खतरनाक है। दो लोग (अलग-अलग मौकों पर) पहले ही मुझे मारने की कोशिश कर चुके हैं। उन्हें टेक्सास में टेस्ला मुख्यालय से लगभग 20 मिनट की ड्राइव पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले दिन में मीडिया ने फुटेज में दिखाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में गोलियां चली, जिसके बाद उनके सिर के दाहिने हिस्से पर खून बह रहा था और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट उन्हें मंच से बाहर ले जा रहे थे। मीडिया ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और ठीक हैं। मीडिया ने यह भी कहा कि गोलीबारी की जांच हत्या के प्रयास के रूप में की जा रही है और शूटर को अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों ने मार गिराया। Attempted murder of Elon Musk
एफबीआई कर रहा है ट्रम्प पर हमले की जांच,हमलावर की पहचान हुयी
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर शनिवार शाम हुए प्राणघातक हमले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया ने रविवार तड़के बताया कि एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप की है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘एनबीसी’ और ‘सीबीएस’ ने एफबीआई की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा,“ एफबीआई ने पेंसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी रैली के दौरान हमला करके उन्हें घायल करने वाले शक्स की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है।”
घटना के तुरंत बाद चौकस सुरक्षाकर्मियों ने हमलावार को मार गिराया। इसके लिए ट्रम्प ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सतर्क सुरक्षा अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया था। इस हमले मेंट्रम्प को दाहिने कान में गोली लगी और वह बाल-बाल बच गये। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुयी है और टेक्सास के रिपब्लिकन सांसद रोनी जैक्सन के भतीजा समेत दो लाेग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जैक्सन ने ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनके भतीजे की ‘गर्दन’ में चोट लगी थी। एक गोली उसकी गर्दन को पार कर गई जिससे उसकी गर्दन से खून बह रहा था। सांसद ने इस घटना को ‘भयानक अनुभव’ करार दिया।
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा,“शूटर मारा गया। रैली में भाग लेने वाला एक व्यक्ति मारा गया और दो अन्य दर्शक घायल हो गए। इस घटना की हत्या के प्रयास के रूप में जांच की जा रही है।” अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत विश्वभर की महत्पूर्ण हस्तियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।