Attack on US Ex President Donald Trumph: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत आहत हूं। मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी लोकतंत्र और सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है। खड़गे ने कहा कि भारत अमेरिकी लोगों के साथ खड़ा है, हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप पर हमले की निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रायबरेली के सांसद ने कहा, ‘मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या की कोशिश से बहुत चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को शनिवार को पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर में एक रैली में गोली मारी गई। गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।