बेमिसाल: भाई हो गया था शहीद, शादी में पूरी बटालियन ने भाई बनकर निभाया भाई का फर्ज

CRPF News

नक्सली हमले में शहीद हो गए थे एसआई रोशन कुमार | CRPF News

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन (CRPF’s 205 Cobra Battalion) के शहीद जवान रोशन कुमार की इकलौती बहन की शादी में पूरी बटालियन ने पहुँचकर भाई का फर्ज निभाकर अनुकरणीय मिसाल पेश की। दरअसल परिजनों ने शहीद जवान की इकलौती बहन की शादी तय की थी। CRPF News

इसकी सूचना परिजन ने कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों को भी दी। इसके बाद शादी के दिन कोबरा बटालियन के जवानों ने पहुंचकर न सिर्फ भाई का फर्ज निभाया बल्कि आर्थिक मदद भी की। वहीं, शादी में पहुंचे जवानों को देखकर शहीद के परिजन भी भावुक हो गए। शादी में पहुंचे कोबरा बटालियन के अधिकारी ने कहा कि जवानों का फर्ज देश सेवा का होता है। रोशन अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए थे। इकलौती बहन की शादी में परिजनों को मलाल न हो इसलिए बटालियन के जवानों ने शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया।

इस दौरान शादी में मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। शहीद जवान की बहन की शादी की फोटो और वीडियो जवानों ने खुद अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। गौरतलब है कि 13 फरवरी 2019 को असुरैन, थाना-लुटुवा, जिला-गया, बिहार में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन के जवान रोशन कुमार अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए। CRPF News

डीसी ने कोच को कहा अलविदा! लिखा- ‘‘हर चीज के लिए शुक्रिया, कोच…’’