Attacked on Donald Trump : नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 14 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की घटना की ‘कड़ी निंदा’ की है, इस हमले में ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई जिससे वे घायल हो गए। Attacked on Donald Trump
एक्स पर डाली एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा ‘‘राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’’ Attacked on Donald Trump
मोदी के अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर लिखा और इस हमले को ‘हत्या का प्रयास’ कहा तथा ट्रंप के ‘शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने’ की कामना की। ‘‘पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला चिंता का विषय हैं। इस तरह के कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
ट्रंप की गोलीबारी ने चौतरफा आक्रोश पैदा किया | Attacked on Donald Trump
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी व चिदंबरम उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व राष्टÑपति पर हमले की निंदा की। अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन उन पहले नेताओं में से थे जिन्होंने हमले की निंदा की और दूसरों से राजनीतिक हिंसा के खिलाफ बोलने का आग्रह किया। जो बिडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वे सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं। मैं उनके और उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए।’’
ठीक इसी प्रकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ट्रंप को उनकी चोट से जल्दी उबरने की कामना करते हुए, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा, ‘‘हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हालाँकि हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन हम सभी को राहत महसूस करनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को गंभीर चोट नहीं आई हैं और इस पल का उपयोग अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करने के लिए करना चाहिए। मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ Attacked on Donald Trump
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा? Attacked on Donald Trump
एक गवाह ने दावा किया कि उसने देखा कि हमलावर ट्रम्प पर गोली चलाने से पहले छत पर तैनात था। उसने हमलावर को पूर्व राष्ट्रपति पर राइफल से निशाना साधने से पहले इमारत में रेंगते हुए भी देखा। गवाह ग्रेग ने बीबीसी को बताया, ‘‘वह आदमी हमसे 50 फीट दूर इमारत में घूमता हुआ देखा गया। उसके पास एक राइफल थी।’’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसने पुलिस और सीक्रेट सर्विस दोनों को राइफल के साथ संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचित किया था। बीबीसी के हवाले से उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद से सोच रहा था कि ‘ट्रंप अभी भी क्यों बोल रहे हैं, उन्होंने उन्हें मंच से क्यों नहीं उतारा’! इस हमले में 5 गोलियां चलीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की फिलहाल हत्या के प्रयास के तौर पर जांच की जा रही है। Attacked on Donald Trump