प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा लोक अदालत का किया उद्घाटन | Firozabad News
- परिवारिक मतभेदों को समाप्त करने वाले दम्पतियों को दिया आर्शीवाद
- जिला जज, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारीगण, जज रहे मौजूद | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। National Lok Adalat: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायूमर्ति जज, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद डा. गौतम चौधरी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति डा गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के विषय मे बताते हुए यह संदेश दिया कि कुछ ऐसे मुकदमे होते हैं जिनमें छोटे-छोटे विवाद होते हैं, ऐसे पक्षकारों को समझाने की आवश्यकता है। सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान का तडका न्याय व्यवस्था में जरूर लगाना चाहिए जिससे विचाराधीन मुकदमों का शीघ्रता से निस्तारण हो सके। अधिवक्ताओं को यह संदेश दिया कि जब तक यह सृष्टि रहेगी तब तक यह न्याय व्यवस्था रहेगी और तब तक वकालत चलती रहेगी। Firozabad News
प्रशासनिक न्यायमूर्ति डा० गौतम चौधरी ने परिवार न्यायालय में विचाराधीन मामलों में पारिवारिक मतभेदों को और विवादों को समाप्त कर दम्पत्तियों को एक साथ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 13 दम्पत्तियों ने आपसी मतभेदों को समाप्त कर एक दूसरे को फूलों की माला पहना कर नई शुरूआत करने का निर्णय लिया। जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत न्यायालय परिसर में आम का पौधा रोपित किया। जनपद न्यायाधीशहरवीरसिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी आम, नीम और जामुन के पौधों का रोपण न्यायालय परिसर में किया गया। Firozabad News
प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष सिद्घार्थ ने प्राधिकरण की उपलब्धियों एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के स्थापित होने के विषय में जानकारी दी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 161542 वादों का निस्तारण किया जिसमें अर्थदण्ड व समझौता राशि कुल 17 करोड़ 73 लाख 15 हजार 325 रू. है । इनमें से मुख्यतः जनपद न्यायालय द्वारा 65092 वाद, परिवार न्यायालयों द्वारा 196 वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 34 वादों का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह, पीठासीन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती संगीता गौतम उपस्थित रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Bribe: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो चढ़े एसीबी के हत्थे