महिला ग्राम प्रधान ने डीएम शामली को भेजा शिकायती-पत्र, प्रधानाध्यापक पर उचित व्यवहार न करने का आरोप | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव ऐरटी की महिला ग्राम प्रधान ने डीएम शामली को पत्र भेजकर गांव में स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई न होने की वजह से छात्र-छात्राओं की संख्या निरन्तर घटने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव ऐरटी की महिला ग्राम प्रधान मुनेश ने डीएम शामली रविन्द्र सिंह को एक शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि गांव में स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में छह शिक्षक तैनात है। Kairana News
विद्यालय में स्मार्ट क्लास व साइंस लैब बनी हुई है तथा 19 पैरामीटर भी पूरे है। इन सबके बावजूद विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या निरन्तर घटती जा रही है। विद्यालय में पढ़ाई न होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों का नाम कटवा रहे है। विद्यालय में तैनात शिक्षकों का भी आपस में तालमेल नही है। आरोप है कि जब उन्होंने प्रधानाध्यापक से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि जहां मर्जी शिकायत कर दीजिए। पत्र में प्रधानाध्यापक के व्यवहार पर भी आपत्ति जताई गई है। ग्राम प्रधान ने विद्यालय में पढ़ाई के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गांव के बच्चों के भविष्य को देखते हुए मामले में कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने सुलझाई गुत्थी: फौजी ने लड़की की हत्या कर शव बोरी में डालकर घग्घर में फेंका था