प्रभारी निरीक्षक मंजू रानी के नेतृत्व में दम्पत्तियों के आपसी विवादों के निपटारे की कवायद में तन्मयता से जुटा है थाने का समूचा स्टाफ | Kairana News
- विगत एक माह में कुल 33 परिवारों के बीच मध्यस्थता कराकर निपटाए आपसी घरेलू विवाद
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: कैराना का परामर्श केंद्र एवं महिला थाना उजड़े हुए परिवारों को बसाने की कवायद में जुटा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक मंजू रानी के नेतृत्व में थाने का समूचा स्टाफ परिवारों में मध्यस्थता कराकर घरेलू विवादों को निपटारे की शानदार नजीर पेश कर रहा है। परामर्श केंद्र एवं महिला थाना कैराना क्षेत्र के परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। महिला अपराधों से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण के मद्देनजर शासन ने वर्ष-2022 में कैराना कोतवाली परिसर में स्थित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को महिला थाने में परिवर्तित कर दिया था। Kairana News
शासन की मंशा के अनुरूप, महिला थाने में पहुंचने वाले घरेलू विवादों को स्टाफ द्वारा संजीदगी के साथ में निस्तारित किया जा रहा है। वर्तमान समय में इंस्पेक्टर मंजू रानी विगत 18 जून से प्रभारी निरीक्षक के तौर पर थाने की कमान संभाले हुई है। वह इससे पूर्व 14 जून 2022 को यहां स्थित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की प्रभारी भी रह चुकी है। मंजू रानी के नेतृत्व में थाने का समूचा स्टाफ मध्यस्थता कराकर पारिवारिक कलहों का निपटारा करा रहा है। कैराना के अलावा झिंझाना तथा कांधला थाने का क्षेत्र भी महिला थाने के अंतर्गत आता है। Kairana News
परामर्श केंद्र एवं महिला थाना अभी तक सैंकड़ों से अधिक दम्पत्तियों के बीच विवादों का निस्तारण कराकर उजड़ने की कगार पर पहुंच चुके घरों को पुनः बसा चुका है। विगत एक माह में थाने के स्टाफ ने कुल 33 परिवारों के मध्य सुलह कराई है। थाने के स्टाफ के सकारात्मक प्रयास से न केवल कोर्ट के ऊपर मुकदमों का बोझ कम हुआ है, बल्कि दम्पत्ति परिवारों का आर्थिक नुकसान भी होने से बचा है। प्रभारी निरीक्षक मंजू रानी के अलावा, एसआई सोहनपाल गिरी व हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, जयभगवान शर्मा, संदीप कुमार तथा पूनम मिश्रा पूरी तन्मयता एवं समर्पण के साथ में अपने उत्तदायित्व का निर्वहन कर रहे है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Mumbai Rain : भारी बारिश से लबालब हुए मुंबई, ठाणे! अभी भी मंडरा रहा भारी बारिश का खतरा! अलर्ट जारी