मुंबई (एजेंसी)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई वासियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे अंधेरी सबवे सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया। इसकी वजह से अधिकारियों को पानी निकालने का काम शुरू करना पड़ा और यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी। Mumbai Rain
13 जुलाई की शाम ‘उच्च ज्वार’ की चेतावनी जारी | Mumbai Rain
शहर अधिकारियों ने 13 जुलाई की शाम 4:39 बजे 3.69 मीटर का ‘उच्च ज्वार’ की चेतावनी जारी की। स्थानीय निवासियों को अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई के बाद 16 जुलाई तक येलो अलर्ट लागू किया है।
मुंबई और एमएमआर के सभी उत्तरी इलाकों खासकर भयंदर, नालासोपारा, ठाणे, भिवंडी, कल्याण में आज 150-170 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे इलाकों में भारी जलभराव हो सकता है। बीएमसी ने स्थानीय निवासियों से जब तक आवश्यक न हो, बाहर न निकलने का अनुरोध किया है। क्योंकि आईएमडी ने शहर के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। Mumbai Rain
Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!