कलायत (सच कहूॅं /अशोक राणा)। Kalayat News: सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा कलश स्थित बिजली निगम कार्यालय में छापामारी कर रिकॉर्ड की जांच की। शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे कार्यालय पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम के पहुंचने की सूचना से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी अपनी सीटों पर काम करते नजर आए। टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर विजेंद्र व एएसआई कर्मवीर सिंह ने पहले निगम कार्यालय स्थित रिकॉर्ड रूम में जांच की और मौजूद कर्मचारियों से सवाल जवाब किए। Kaithal News
उसके बाद रिकॉर्ड तलब कर टीम द्वारा एसडीओ अंकित कुमार के कार्यालय में बैठकर हाजिरी रजिस्टर, बिजली बिल, बिजली के निगम के चल रहे कामों आदि के रिकॉर्ड जांच की गई। और इसके अलावा सभी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय में ही मौजूद थे। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। टीम द्वारा करीब 4 घंटे तक कार्यालय में जांच की गई। एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि जांच टीम द्वारा जो भी रिकॉर्ड मांगा गया है। उन्हें उपलब्ध करवा दिया गया है। जांच के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में ही मौजूद थे। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– पुलिस व बदमाशो की मुठभेड में एक बदमाश घायल