मुंबई (एजेंसी)। Share Market: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने की बदौलत उसके शेयरों के साढ़े छह प्रतिशत से अधिक चढ़ने से आज शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 622.00 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत की छलांग लगाकर 80,519.34 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। Stock Market
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 186.20 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछलकर 24,502.15 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.22 प्रतिशत उतरकर 47,508.26 अंक और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत फिसलकर 54,013.25 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4036 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1687 में लिवाली जबकि 2248 में बिकवाली हुई वहीं 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ। Stock Market
इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में तेजी जबकि 16 में गिरावट रही। विश्लेषकों के अनुसार, इस सप्ताह सीमित दायरे में चल रहे बाजार ने वैश्विक और घरेलू स्तर के सकारात्मक संकेतों के प्रति अनुकूल प्रतिक्रिया दिया। सकारात्मक वैश्विक संकेत जून में अमेरिका में मुद्रास्फीति में 0.1 प्रतिशत की गिरावट है, जिससे सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। सकारात्मक घरेलू संकेत के रूप में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टीसीएस की उम्मीद से बेहतर परिणाम और मजबूत प्रबंधन टिप्पणी है, जिससे अधिकांश आईटी शेयरों में उछाल रहा।
टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12040 करोड़ रुपए की शुद्ध आय अर्जित की है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 11074 करोड़ रुपए की आय से 8.7 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि जून 2024 में समाप्त तिमाही में उसका राजस्व 62613 करोड़ रुपए रहा है, जो जून 2023 में समाप्त तिमाही के 59381 करोड़ रुपए की तुलना में 5.4 प्रतिशत अधिक है। इससे बाजार के प्रति निवेश धारणा मजबूत रही और बीएसई के नौ समूहों में तेजी का रुख रहा। Stock Market
इस दौरान आईटी 4.32, टेक 3.29, कमोडिटीज 0.06, ऊर्जा 0.13, एफएमसीजी 0.24, वित्तीय सेवाएं 0.02, बैंकिंग 0.10, तेल एवं गैस 0.14 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत मजबूत रहे। वहीं, इंडस्ट्रियल्स 0.59, यूटिलिटीज 0.48, आॅटो 0.53, कैपिटल गुड्स 0.57, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, पावर 0.86 और रियल्टी समूह के शेयर 1.56 प्रतिशत टूट गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.27, हांगकांग का हैंगसेंग 2.59 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.03 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान के निक्केई में 2.45 प्रतिशत की गिरावट रही। Stock Market
यह भी पढ़ें:– Big Breaking : मोदी ने इंदिरा गांधी के आपातकाल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया