नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संबंध में हुई बैठक | Hanumangarh News
De-Addiction Campaign : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जंक्शन स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संबंध में बैठक हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, जिला नोडल अधिकारी मानसिक रोग व नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. ओपी सोलंकी इत्यादि मौजूद रहे। बैठक में जिले में नशा मुक्ति के लिए चल रहे अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई। जिला नोडल अधिकारी डॉ. ओपी सोलंकी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान की कार्ययोजना की गाइड लाइन को विस्तृत रूप से जारी किया गया है। Hanumangarh News
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 15 जुलाई को वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधिकारी, पीएमओ, बीसीएमओ के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात 19 जुलाई को सीएचसी व पीएचसी स्तर पर सभी एएनएम को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी। तत्पश्चात 22 जुलाई को सर्वे की शुरुआत होगी। इसके तहत नशा करने वाले मरीजों का चिह्निकरण किया जाएगा। एएनएम की ओर से बीसीएमओ को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। बीसीएमओ की ओर से सीएमएचओ कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
डॉ. सोलंकी ने बताया कि प्रथम शुक्रवार को संगरिया, द्वितीय शुक्रवार को रावतसर व तृतीय शुक्रवार को टिब्बी व चतुर्थ शुक्रवार को पीलीबंगा में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल व भादरा-नोहर में प्रतिदिन मनोचिकित्सक उपलब्ध रहते हैं। पूरे जिले में मनोचिकित्सक उपलब्ध हैं। नशे से पीडि़त मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता पडऩे पर मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती करने की सुविधा भी उपलब्ध है। Hanumangarh News
Farmer News : एक ऐसा किसान जो पिछले दस साल से कर रहा कार्य ये महान! भगवान भी इस पर हैं मेहरबान!