India Vs Zimbabwe 3rd T20 खेल डेस्क। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में भारत के पावर हिटर सूर्यकुमार यादव का शानदार सेवर कैच आज भी हमारे दिमाग में तरोताजा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो नई पीढ़ी के आने वाले खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं हैं। Ind Vs Zim
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सिकंदर रजा की नेतृत्व में खेल रहे जिम्बाब्वे की टीम को तीसरे टी20 मैच में 23 रनों से हरा दिया, जिसका श्रेय रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के अविश्वसनीय फील्डिंग प्रदर्शन को दिया गया। वो इसलिए कि भारत के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने आवेश खान की गेंद पर शानदार कट शॉट लगाया। Ind Vs Zim
देखने में तो ऐसा लग रहा था कि चौथे ओवर की पहली गेंद डीप पॉइंट बाउंड्री तक जाएगी, लेकिन बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कुछ और ही सोच रखा था। उन्होंने ऊंची छलांग लगाते हुए गेंद को दोनों हाथों से दबोच लिया और शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन पेश किया। इससे बेनेट तो हैरान हुए ही बल्कि पूरी भारतीय टीम भी हैरान हुई। इस जीत के साथ, भारत अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा टी20 मैच शनिवार, 13 जुलाई को जबकि पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। Ind Vs Zim
ICC Champions Trophy 2025 : BCCI का भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर ये बड़ा ऐलान!